टिब्बी का बाज़ार पूर्णतः बंद, निजी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा

Sri Ganganagar News
टिब्बी का बाज़ार पूर्णतः बंद, निजी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा

Tibbi Ethanol Factory Controversy: टिब्बी। क्षेत्र में प्रस्तावित इथेनॉल संयंत्र को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध दिनों-दिन और प्रबल होता जा रहा है। बढ़ते असंतोष के बीच आज एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बीती रात से ही क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएँ अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। विरोध के समर्थन में टिब्बी कस्बे का मुख्य बाज़ार पूरी तरह बंद है। क्षेत्र के कई निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है, जिससे छात्रों के आवागमन पर भी प्रभाव पड़ा है। Sri Ganganagar News

आवाजाही नियंत्रित, स्थान–स्थान पर बैरिकेडिंग

महापंचायत स्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु बैरिकेड्स लगाकर भारी वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित फैक्ट्री से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और भूजल स्तर में गिरावट का खतरा बढ़ जाएगा। इन्हीं आशंकाओं के चलते आंदोलन लगातार तेज़ हो रहा है। महापंचायत में आने वाले दिनों की रणनीति तय की जाएगी। Sri Ganganagar News