उज्ज्वला योजना के तहत भिवानी में नि:शुल्क कनेक्शन व चूल्हा, रेगुलेटर करवाया उपलब्ध
भिवानी (सच कहूूँ/इन्द्रवेश)। Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ना केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वच्छ तथा धुआं रहित रसोई गैस उपलब्ध करवा रही है, बल्कि आज के समय में वायु प्रदूषण जैसी भीष्ण समस्या को रोकने में भी मदद कर रही है। वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र सरकार ने 25 लाख अतिरिक्त एलजीपी कनेक्शन जारी कर रही है। इसके तहत भिवानी में लाभार्थी महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत नए गैस कनेक्शन जारी किए गए। जिन्हे पाकर महिलाएं बहुत खुश नजर आई। महिलाओं को यह कनेक्शन के साथ चूल्हा, नलकी व रेगुलेटर भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाए गए। भिवानी जिले में 26 गैस एजेंसियों के माध्यम से लाभपात्रों को उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। Bhiwani News
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने चूल्हा फूंककर धुएं में खाना बनाने की प्रथा को समाप्त कर दिया है। लाभार्थी महिला कीर्ति, गीता, सुमन, ज्योति, भारती ने बताया कि उन्होंने अपने जमाने में वर्षो धुएं भरा चूल्हा फूंका। परन्तु अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना के तहत उसे नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिला। जिसके बाद उसका जीवन बदल गया है। इससे पहले आंखों में धुएं के कारण खराब होने के चलते लैंस भी डलवाना पड़ा था। आज वे हर प्रकार के मौसम में बगैर ईंधन की परवाह किए आाराम से खाना पका सकती है। वही गांव के बुजुर्गो को भी धुएं से निजात मिलती है। उन्हे आज गैस कनेक्शन के साथ नि:शुल्क गैस चूल्हा, रेगुलेटर व गैस की पाईप भी मिली है। उन्होंने बताया कि वे प्रदूषण रहित वातावरण में खाना पकाने, दूध गर्म करने व चाय बनाने जैसे दिनचर्या के कार्यो को कम समय में पूर करने में सक्षम हुई है। Bhiwani News

उज्ज्वला योजना के बारे में जानकारी देते हुए भिवानी की एक गैस एजेंसी के वितरक हंसराज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मई 2016 में शुरू की गई यह एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का लाभ पहले सीमित दायरे में रखा गया था। परन्तु अब कोई भी व्यक्ति कुछ शर्तो के साथ इस कनेक्शन का लाभ ले सकता है। इसके लिए आवेदन पत्र के साथ आधार नंबर व बैंक खाता नंबर का विवरण भरकर गैस एजेंसी वितरक को देना होता है। उन्होंने बताया कि कोई भी भारत का नागरिक जिसकी आय 10 हजार रुपए प्रति माह से अधिक न हो, सरकारी कर्मचारी न हो, अढ़ाई एकड़ से अधिक जमीन न हो, तीन कमरों से ऊपर का पक्का मकान न हो, 50 हजार रुपए से अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड न हो ऐसे व्यक्ति को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना का उद्देश्य हर घर तक घरेलू गैस को पहुंचाना है, ताकि पर्यावरण शुद्ध रहे व लोगों का जीवन स्तर सुधरे।
यह भी पढ़ें:– नशे पर प्रहार: 11 महीने में 100 मामले दर्ज, 182 आरोपी पकड़े















