Raw Agent: राजस्थान के श्रीगंगानगर में वर्ष 1952 में एक पंजाबी परिवार में जन्में रविंद्र कौशिक को थियेटर का काफी शौक था। वह सिर्फ एक टीनएजर थे जब रॉ के लिए उनका चुनाव हो गया था। रविंद्र ने वर्ष 1975 में ग्रेजुएशन पूरा किया और फिर रॉ में शामिल हो गए। dhurandhar
23 वर्ष की उम्र में गए पाकिस्तान | Raw Agent
रविंद्र को रॉ ने पाकिस्तान में भारत के लिए अंडरकवर एजेंट का जॉब आॅफर किया जो उन्होंने खुशी से स्वीकार कर लिया। जब उन्हें मिशन पर पाकिस्तान भेजा गया तब उनकी उम्र सिर्फ 23 साल थी। बताया जाता है कि रॉ ने उन्हें करीब दो साल तक ट्रेनिंग दी थी।
मुसलमान बनाने की हुई ट्रेनिंग
कौशिक को पक्का मुसलमान बनाने की ट्रेनिंग दिल्ली में दी गई थी। उन्हें उर्दू सिखाई गई और इस्लाम धर्म से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताई गईं। इसके अलावा उन्हें पाकिस्तान के बारे में भी कई जानकारियां दी गई। वह पंजाबी भाषा धड़ल्ले से बोल लेते थे जो पाकिस्तान के अधिकतर हिस्सों में बोली जाती है।
रविंद्र से हो गए नबी अहमद शाकिर
1975 में रविंद्र को नबी अहमद शाकिर नाम के साथ पाकिस्तान भेजा गया। इसके बाद वह पाकिस्तान सेना में सिविलियन क्लर्क बन गए। इसके बाद उन्हें पाक सेना के अकाउंट्स डिपार्टमेंट में भेज दिया गया।
मुसलमान लड़की से की शादी
जानकारी के मुताबिक रविंद्र ने पाकिस्तान में आर्मी यूनिट में तैनात टेलर की बेटी अमानत से शादी कर ली थी। इसके बाद वह एक बेटे के पिता बने जिसकी 2012-2013 के बीच मृत्यु हो गई थी।
भारतीय सेना को दी अहम जानकारियां
1979 से 1983 के बीच रविन्द्र ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तानी सेना से जुड़ी अहम जानकारियां सौंपी जो देश के लिए काफी मददगार साबित हुई। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कौशिक को ‘ब्लैक टाइगर’ नाम दिया और उस समय भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी कौशिक को ब्लैक टाइगर के नाम से ही पुकारती थीं।
दयनीय रहा पाक जेलों में जिंदगी का सफर
पाकिस्तान के माहौल में अच्छे खासे ढल चुके रविन्द्र उर्फ नबी अहमद के राज से आखिरकार उस समय पर्दा उठा जब रॉ ने रविन्द्र के पास भारत से एक और जासूस को रहने के लिए भेजा जिसे बाद में पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसियों ने धर लिया। इसके बाद रविन्द्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें सजा-ए-मौत सुनाई गई, जिसे बाद में आजीवन कारावास की सजा में तब्दील कर दिया गया।
1985 में सुनाई गई सजा-ए-मौत
पकड़े जाने के बाद कौशिक को 1985 में पाकिस्तान की अदालत ने मौत की सजा सुना दी हालंकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस सजा को उम्रकैद में बदल दिया। कौशिक को पाक की सियालकोट, कोट लखपत और मियांवाली जेलों में करीब 16 वर्षों तक रखा गया। जेल में रहते उन्हें टीबी, अस्थमा और दिल की बीमारियां हो गईं थी।
1999 में कह गए दुनियां को अलविदा Raw Agent
26 जुलाई 1999 को टीबी और दिल की बीमारियों की वजह से मुल्तान की सेंट्रल जेल में उनकी मौत हो गई। बताते हैं कि जेल के पीछे उन्हें दफना दिया गया था। उन्होंने किसी तरह से अपने परिवार से संपर्क कर चिट्ठियां लिखीं जिसमें उन्होंने सारी दास्तां बयां की थी।
एक जासूस की गलती से पकड़ा गया सच
लेकिन 1983 में कौशिक का राज खुल गया। दरअसल रॉ ने ही एक अन्य जासूस कौशिक से मिलने पाकिस्तान भेजा था जिसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान इस जासूस ने अपने इरादों के बारे में साफ-साफ बता दिया और साथ ही कौशिक की पहचान को भी उजागर कर दिया। हालांकि कौशिक वहां से भाग निकले और उन्होंने भारत से मदद मांगी, लेकिन भारत सरकार पर आरोप लगते हैं कि उसने उन्हें भारत लाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
आखिरकार पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने कौशिक को पकड़ लिया और सियालकोट की जेल में डाल दिया। वहां न सिर्फ उनका शोषण किया गया बल्कि उन पर कई आरोपों में मुकदमा भी चला। बताते हैं कि वहां रवींद्र कौशिक को लालच दिया गया कि अगर वो भारतीय सरकार से जुड़ी गोपनीय जानकारी दे दें तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा लेकिन कौशिक ने अपना मुंह नहीं खोला, पाकिस्तान में कौशिक को 1985 में मौत की सजा सुनाई गई जिसे बाद में उम्रकैद में तब्दील कर दिया गया।















