Under-19 Asian Cup, India vs UAE: वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, सरसा के कनिष्क चौहान का भी महत्वपूर्ण योगदान

Under-19 Asian Cup

Under-19 Asian Cup, India vs UAE: दुबई। भारत के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी इन दिनों क्रिकेट जगत में नए सितारे के रूप में उभर रहे हैं। मात्र 15 वर्ष की उम्र में वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर यह संकेत दे रहे हैं कि आने वाले दो दशकों तक उनका दबदबा देखने को मिल सकता है। हर मैच में उनकी बल्लेबाज़ी का जलवा प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। अंडर-19 एशिया कप में दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में वैभव ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए भारतीय टीम को 50 ओवर में 6 विकेट पर 433 रन के मजबूत स्कोर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। India vs UAE

यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत की ओर से कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत की। म्हात्रे जल्दी आउट हो गए, लेकिन वैभव ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटने से पहले वैभव ने केवल 95 गेंदों पर 14 छक्कों और 9 चौकों की बदौलत 171 रन की धुआंधार पारी खेली। उनकी पारी में हर दिशा में शॉट्स की बारिश देखने को मिली। उन्होंने आरोन जॉर्ज (69 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 212 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की।

विहान मल्होत्रा ने 55 गेंदों पर 69 रन, वेदांत त्रिवेदी ने 38, अभिज्ञान कुंडू ने 32 और कनिष्क चौहान ने 28 रन जोड़कर टीम के स्कोर को मजबूत बनाया। यूएई की ओर से युग शर्मा और उदिश सूरी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि शालोम डी सूजा और यायिन किरण राय को एक-एक सफलता मिली। भारतीय टीम द्वारा दिए गए 434 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करना यूएई के लिए बेहद कठिन चुनौती होगा, और बल्लेबाजी की शुरुआत करते समय टीम का मनोबल भी दबाव में रहेगा। India vs UAE