लुधियाना के ‘होटल इंडो-अमेरिकन’ के रूम में हुई युवती की हत्या का आरोपी काबू

Ludhiana News
Ludhiana News: पत्रकारों को जानकारी देते ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस सिटी रूपिन्द्र सिंह।

12 दिसंबर को लुधियाना के ‘होटल इंडो-अमेरिकन’ के रूम में हुई थी युवती की हत्या

लुधियाना (सच कहूँ/रघबीर सिंह)। Hotel Indo-American: थाना सलेम टाबरी, लुधियाना की पुलिस ने 12 दिसंबर को ‘होटल इंडो-अमेरिकन’ के कमरे से खून से लथपथ अर्ध-नग्न अवस्था में मिले रेखा नामक युवती के शव के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित निषाद पुत्र सगननूर निषाद, निवासी न्यू अमरजीत कॉलोनी, जगीरपुर, लुधियाना के रूप में हुई है। Ludhiana News

ज्वार्इंट कमिश्नर पुलिस सिटी रूपिन्द्र सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि शव मिलने पर इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने थाना सलेम टाबरी, लुधियाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि 12 दिसंबर को करीब 12:30 बजे दोपहर अमित निषाद अपनी दोस्त रेखा के साथ अनाज मंडी स्थित ‘होटल इंडो-अमेरिकन’ गया था और वहां एक कमरा किराये पर लिया था। करीब तीन घंटे ठहरने के बाद अमित निषाद अकेला ही कमरे से बाहर चला गया और होटल मैनेजर को कहा कि वह खाना लेने जा रहा है। लेकिन काफी देर तक वापस न आने पर होटल मैनेजर ने ऊपर जाकर देखा तो कमरे में युवती की खून से सनी लाश पड़ी थी।

शादी का दबाव बना हत्या का कारण | Ludhiana News

रेखा अपने पति से अलग रह रही थी और उसके दो बच्चे हैं। रेखा और अमित निषाद की काफी समय से आपसी दोस्ती थी और दोनों एक-दूसरे से मिलते रहते थे। रेखा, अमित निषाद पर शादी करने का दबाव बना रही थी, लेकिन अमित निषाद शादी के लिए राजी नहीं था। 12 दिसंबर को होटल में दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हो गया और रेखा ने कटर ब्लेड से अमित निषाद पर वार कर दिया। इसके बाद अमित निषाद ने रेखा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और घायल अवस्था में होटल से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतका रेखा के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वारिसों का पता चलने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं पुलिस टीमों ने अमित निषाद के ठिकानों पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी मेडिकल हालत ठीक न होने के कारण उसे पुलिस निगरानी में पीजीआई अस्पताल, चंडीगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य में सुधार होने पर आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मौके से कटर ब्लेड भी बरामद कर लिया है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– harat Gaurav Award 2025: वरिष्ठ पत्रकार के.पी. मलिक को ”भारत गौरव अवार्ड-2025” से नवाजा गया