BMC Elections Announced: BMC चुनाव का हुआ ऐलान, आचार संहिता लागू

Election Commission
Election Commission

BMC Elections Announced: मुंबई। राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित राज्य की 29 नगर निगमों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आयोग के अनुसार, इन सभी नगर निकायों के लिए मतदान 15 जनवरी 2026 को कराया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। Mumbai News

आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत उम्मीदवार 23 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर 2025 को की जाएगी, जबकि प्रत्याशी 2 जनवरी 2026 तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे। मतदान के अगले दिन, यानी 16 जनवरी 2026 को मतगणना कराई जाएगी।

राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया कि महाराष्ट्र में नगर निगम, जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों में उम्मीदवारों को नामांकन पत्र ऑफलाइन माध्यम से जमा करने की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। इससे पहले 2 दिसंबर को हुए नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भी ऑफलाइन नामांकन की अनुमति दी गई थी। Mumbai News

वाघमारे ने यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग कार्यालय में बैठक के दौरान दी

वाघमारे ने यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान दी, जिसमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक में आयोग के सचिव सुरेश काकानी, बीएमसी की अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी जोशी सहित विभिन्न स्थानीय निकायों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मतदाता सूची में संभावित डुप्लीकेट नामों को लेकर आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि नगर आयुक्तों और जिला कलेक्टरों को संदिग्ध प्रविष्टियों की जांच कर सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए बीएमसी द्वारा विशेष सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिसकी मदद से संभावित डुप्लीकेट प्रविष्टियों की पहचान की जा रही है।

साथ ही फील्ड स्तर पर कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य भी किया जा रहा है। आयोग ने मतदाताओं को भी जागरूक करते हुए कहा कि वे राज्य चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या हाल ही में लॉन्च किए गए मोबाइल ऐप ‘मताधिकार’ के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं। Mumbai News