UP Accident News: मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में 16 दिसंबर को दिल्ली–आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में अब तक कम से कम चार लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। मथुरा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत (UP Police) ने बताया कि दुर्घटना में तीन कारें और सात बसें आपस में टकरा गईं, जिनमें एक रोडवेज बस तथा छह स्लीपर बसें शामिल थीं। टक्कर के बाद बसों में आग भड़क उठी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। Mathura News
एसपी रावत के अनुसार अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं और राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है। आग पर नियंत्रण पाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की 11 गाड़ियाँ भेजी गई थीं, जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का आदेश भी दिया है। Mathura News
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कम दृश्यता की स्थिति में भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वाहनों की गति नियंत्रित रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना आगरा–नोएडा लेन पर माइलस्टोन 127 के समीप हुई। प्रारंभिक जांच में कम दृश्यता और तेज रफ्तार को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। Mathura News















