Haryana News: हरियाणा के इन गांवों में अचानक बढ़ेंगे जमीनों के रेट, सरकार का ऐलान

Haryana News
Haryana News: हरियाणा के इन गांवों में अचानक बढ़ेंगे जमीनों के रेट, सरकार का ऐलान

Haryana News: लाडवा (सच कहूँ/रामगोपाल)। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने कहा कि लाडवा विधानसभा के नागरिकों की बदौलत ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को प्रदेश की बागडोर मिल पाई हैं और पूरे प्रदेश में लाडवा की पहचान मुख्यमंत्री की विधानसभा के रूप में है। उन्होंने लाडवा विधानसभा के नागरिकों को आह्वान किया कि वो संत कबीर कुटीर की विजिट जरूर करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार में युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए किसी विधायक और मंत्री से पर्ची खर्ची के लिए मिलने की जरूरत नहीं है। अब योग्यता के आधार पर बिना खर्च पर्ची मेरिट पर नौकरियां मिल रही है।

उपाध्यक्षा सुमन सैनी मंगलवार को गांव खैरी, खैरी, बरगट, जलालुद्दीन माजरा, रुड़की, बीड सोंटी, घडौली, काली रोनो गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इससे पहले उपाध्यक्षा सुमन सैनी का ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। सभी गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं को निपटने के निर्देश दिए। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने गांव खैरी में 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली ब्राह्मण धर्मशाला का नारियल फोड़कर शिलान्यास और गांव बरगट में रिबन काटकर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस मौके पर मीडिया कोआॅर्डिनेटर तुषार सैनी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गोरी, चेयरमैन डॉ. सतीश कुमार मथाना, चेयरमैन जसविंदर सिंह मौजूद रहे।

विभिन्न गांवों में विकास कार्य के लिए जारी की राशि | Haryana News

उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने कहा कि गांव में विकास करने के लिए गांव रुड़की में 57.57 लाख, गांव बरगट में 107.62 लाख, गांव जलालुद्दीन माजरा में 82.46 लाख, गांव बीड़ सोंटी में 50.77 लाख, गांव घड़ोंला में 69.51 लाख, गांव काली रोनो में 101.73 लाख, गांव खैरा में 72.36 लाख और गांव खैरी में 97.36 लाख रुपए की राशि जारी की गई है।