पार्थिव शरीर रिमट मेडिकल कॉलेज को दान, शोध से लाइलाज बीमारियों के इलाज में मिलेगी मदद
संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Body Donation: पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र रहनुमाई में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा मानवता भलाई के 170 कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को संगरूर शहर के डेरा श्रद्धालु दीदार सिंह का शरीरदान किया गया, जोकि यह ब्लॉक संगरूर का 35वां शरीरदान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीदार सिंह, जो सिविल अस्पताल संगरूर से सेवानिवृत्त थे, ने जीवनकाल में संकल्प लिया था कि मृत्यु के बाद उनका शरीर मेडिकल शोधों के लिए दान किया जाए।
दीदार सिंह के निधन के बाद उनके परिजनों ने उनकी मृतक देह को रिमट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, मंडी गोबिंदगढ़ को दान कर दिया। मेडिकल कॉलेज को रवाना करने से पहले उनकी देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में गांव से ले जाया गया। नारों की गूंज के बीच उनकी मानवता हित की पहल के बारे में जानकारी दी गई। रिश्तेदारों, स्नेहीजनों, ब्लॉक की साध-संगत और क्षेत्रवासियों के अलावा स्टाफ नर्स हरपाल कौर ने शरीरदानी के निवास स्थान से अंतिम विदाई दी।
इस अवसर पर ब्लॉक संगरूर के जिम्मेदार कृष्ण थरेजा इन्सां ने कहा कि दीदार सिंह द्वारा किया गया यह बड़ा बलिदान आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक देह पर मेडिकल शोध किए जाएंगे, जिससे लाइलाज बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा। मृतक के भाई कुलवंत इन्सां, सदस्य सच्ची पानी समिति, सेवादार हुकम चंद नागपाल, जसवीर इन्सां, दीप चंद इन्सां सहित शाह सतिनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के अनेक सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। Body Donation
यह भी पढ़ें:– UP Highway News: यूपी वालों के लिए खुशखबरी, ये हाईवे बनेगा 6 लेन, इन 50 गांवों की हो गई मौज















