जींद जिले के सुलहेड़ा गांव का वीर जवान मनीष कुमार पश्चिम बंगाल में शहीद

Jind
Jind जींद जिले के सुलहेड़ा गांव का वीर जवान मनीष कुमार पश्चिम बंगाल में शहीद

जींद, गुलशन चावला। जींद जिले के सुलहेड़ा गांव का 31 वर्षीय वीर सपूत मनीष कुमार देश की सेवा करते हुए पश्चिम बंगाल में प्रैक्टिस के दौरान शहीद हो गया। इस दुखद खबर से पूरे सुलहेड़ा गांव सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज दोपहर बाद उनके पैतृक गांव सुलहेड़ा लाया जाएगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। गांव में बड़ी संख्या में लोग अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र होंगे।

मनीष कुमार का जन्म दिसंबर 1996 में हुआ था। उनकी शादी दिसंबर 2017 में हुई थी। वे अपनी पत्नी के साथ पश्चिम बंगाल में ही रह रहे थे। दंपति के अभी कोई संतान नहीं थी। बताया जा रहा है कि उनका जन्मदिन आने वाला था, लेकिन उससे पहले ही देश ने अपना एक जांबाज सपूत खो दिया। बुधवार रात को शहीद मनीष की अपने छोटे भाई सोनू से आखिरी बार बातचीत हुई थी। गौरतलब है कि भाई सोनू भी देश सेवा की राह पर है और उसने सेना भर्ती के लिए मेडिकल टेस्ट दिया हुआ है।

मनीष कुमार 13 जुलाई 2025 को गांव आकर परिजनों के साथ छुट्टियां बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। उनके पिता किसान हैं और खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि मनीष कुमार बेहद सरल, मिलनसार और प्रेमभाव रखने वाले इंसान थे। पूरे गांव को अपने इस लाल पर गर्व है, जिसने मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
देश को मनीष कुमार जैसे वीर सपूतों पर हमेशा गर्व रहेगा।
शहीद को शत-शत नमन।