स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुलभ शौचालय निर्माण की मांग

Hanumangarh News

चूना फाटक के दुकानदारों ने सौंपा कलक्टर को ज्ञापन, कलक्टर ने आयुक्त को किया निर्देशित

Swachh Bharat Mission: हनुमानगढ़। जंक्शन के चूना फाटक पर सुलभ शौचालय की कमी लम्बे समय से खल रही है। सुलभ शौचालय के अभाव में खासकर महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहल के नेतृत्व में चूना फाटक के दुकानदार यह समस्या लेकर जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के पास पहुंचे और उन्हें लिखित में अवगत करवाया। सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहल ने जिला कलक्टर को बताया कि चूना फाटक पर सैकड़ों की संख्या में दुकानदार हैं। प्रतिदिन पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब और अन्य प्रदेश के यात्री हजारों की संख्या में आवागमन करते हैं। यहां पर सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं है। Hanumangarh News

कई बार तो महिलाओं और पुरुष राहगीरों को लघुशंका की स्थिति होने पर इधर-उधर भटकते देखा जा सकता है। सुलभ शौचालय के अभाव में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। बहल के अनुसार पूर्व में भी दुकानदारों की इस मांग के बारे में अवगत करवाया गया था लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। अभी ज्ञात हुआ है कि तिलक सर्किल पर सुलभ शौचालय के लिए टेंडर भी लगाए जा चुके हैं। जबकि सुलभ शौचालय की जितनी आवश्यकता चूना फाटक पर है, उतनी तिलक सर्किल पर नहीं।

दुकानदारों ने जिला कलक्टर से मांग की कि तिलक सर्किल से स्थानांतरित कर चूना फाटक पर सुलभ शौचालय बनवाया जाए ताकि यहां के दुकानदारों और प्रतिदिन हजारों की संख्या में आने-जाने वाले राहगीरों को इस समस्या से निजात मिल सके। समस्या सुनने के बाद जिला कलक्टर ने तत्काल नगर परिषद आयुक्त से दूरभाष पर बात की और समस्या समाधान के संबंध में उचित निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर हेमन्त, शिवकरण सिंह, विमल कुमार, जावेद खां, हरीश, गुरमन्द्र सिंह सहित कई अन्य दुकानदार मौजूद रहे। दुकानदारों की ओर से मांग के संबंध में आयुक्त के नाम जंक्शन स्थित नगर परिषद उप कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा गया। Hanumangarh News