जिला चिकित्सालय में बेबी किट वितरित

हनुमानगढ़। महावीर इंटरनेशनल संगठन की ओर से शुक्रवार को पायलेट प्रोजेक्ट के तहत टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में सौ बेबी किट का वितरण किया गया। बेबी किट में आवश्यकता की सात वस्तुओं जैसे जुराब, नेपकिन, कैप, बेबी शीट, डॉल आदि को शामिल किया गया। इनका वितरण निशुल्क किया गया। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकर सोनी, पूर्व पार्षद गौरव जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक व जिला अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा। महावीर इंटरनेशनल संगठन पदाधिकारियों के अनुसार भविष्य में संगठन की ओर से सर्दी के मौसम को देखते हुए जिला अस्पताल व रोड किनारे रातें गुजारने वाले जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र वितरण किए जाएंगे। Hanumangarh News