Rajdhani Express Accident: असम में राजधानी एक्सप्रेस हादसाग्रस्त, हाथियों से टकराकर ट्रेन पटरी से उतरी

Assam News
Rajdhani Express Accident: असम में राजधानी एक्सप्रेस हादसाग्रस्त, हाथियों से टकराकर ट्रेन पटरी से उतरी

Rajdhani Express Accident: असम। राज्य में शनिवार तड़के एक गंभीर रेल दुर्घटना उस समय टल गई, जब सैरंग से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकरा गई। इस टक्कर में ट्रेन के इंजन सहित पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि कई जंगली हाथियों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। Assam News

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना असम के होजाई जिले के चांगजुराई क्षेत्र में जमुनामुख–कांपुर रेलखंड पर सुबह लगभग 2:17 बजे हुई। तेज रफ्तार से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस अचानक रेलवे ट्रैक पर आए हाथियों के झुंड से टकरा गई। टक्कर के बाद लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए आपात ब्रेक लगाए, जिससे बड़ा जानमाल का नुकसान होने से बच गया। Indian Railways

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में कई हाथियों की मौत हुई है, जबकि एक हाथी घायल अवस्था में पाया गया। सूचना मिलते ही वन विभाग और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया। Assam News

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अनुसार, हादसे के बाद दुर्घटना राहत ट्रेनें तत्काल घटनास्थल पर भेजी गईं। पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और रेल यातायात बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर किया गया। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यात्रियों को सुरक्षित दूसरे कोचों में स्थानांतरित कर दिया गया है और किसी को भी चोट नहीं आई है।

घटना के कारण प्रभावित जमुनामुख–कांपुर खंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से संचालित किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बहाली का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और रेल संचालन धीरे-धीरे सामान्य किया जा रहा है। बताया गया है कि सैरंग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सैरंग को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ती है। गुवाहाटी पहुंचने पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, जिसके बाद ट्रेन अपनी आगे की यात्रा जारी करेगी। Assam News