UP Railway: खुशखबरी, यूपी के इन जिलों और गांवों में बढ़ रही जमीन की कीमत, सरकार के इस ऐलान से बदल गई तस्वीर

UP Railway
UP Railway: खुशखबरी, यूपी के इन जिलों और गांवों में बढ़ रही जमीन की कीमत, सरकार के इस ऐलान से बदल गई तस्वीर

लखनऊ (सच कहूँ न्यूज़)। UP Railway: तराई के जिलों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। संतकबीरनगर के खलीलाबाद से बहराइच को जोड़ने वाली 240 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन परियोजना पर काम तेजी से शुरू हो गया है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और आने वाले वर्षों में इसका सीधा लाभ बहराइच, श्रावस्ती समेत पाँच जिलों के लोगों को मिलेगा।

श्रावस्ती को पहली बार मिलेगी रेल लाइन की सुविधा

श्रावस्ती जिला वर्ष 1997 में बहराइच से अलग होकर अस्तित्व में आया था और यह एक प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल है, जहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। अब तक यहां रेल लाइन न होने के कारण विदेशी व घरेलू पर्यटकों को दिल्ली, मुंबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचकर निजी साधनों से श्रावस्ती जाना पड़ता था। नई रेल लाइन बनने से यह परेशानी खत्म होगी और श्रावस्ती पहली बार रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा।

बहराइच बनेगा बड़ा रेल हब

जनप्रतिनिधियों ने चार वर्ष पूर्व रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर रेल नेटवर्क विस्तार की मांग की थी। इसके बाद सरकार ने श्रावस्ती को रेल मार्ग से जोड़ने का निर्णय लिया और बहराइच को रेल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।

खलीलाबादझ्रबहराइच रेल लाइन के लिए जमीन का सर्वे और अधिग्रहण पूरा हो चुका है। अब निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।

सीधे महानगरों तक चलेगी ट्रेन | UP Railway

स्थानीय लोगों में इस परियोजना को लेकर उत्साह है। उनका कहना है कि नई रेल लाइन के बाद:-
यात्री सीधे बड़े महानगरों तक ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे
श्रावस्ती जाने वाली सभी ट्रेनें बहराइच होकर गुजरेंगी
क्षेत्र का पर्यटन, व्यापार और रोजगार तेजी से बढ़ेगा

निर्माण कार्य को मिली गति

पिछली सरकार के कार्यकाल में रेल मंत्री द्वारा खलीलाबाद-बहराइच-बांसी-श्रावस्ती रेल लाइन को मंजूरी दी गई थी। अब जमीन अधिग्रहण पूरा होने के बाद प्रोजेक्ट निर्माण चरण में प्रवेश कर चुका है।

यह भी पढ़ें:– यातायात नियम तोड़ने वालों 209 चालकों पर की गयी कड़ी कार्रवाई