Dabwali: सचखंडवासी डबवाली के अश्वनी इन्सां की अस्थियों पर परिजनों ने लगाया पौधा

Sirsa News
डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। अश्वनी कुमार इन्सां बीते दिनों अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। उनके देहावसान के उपरांत परिवारजनों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए अस्थियों पर पौधा लगाने की मुहिम में सहभागिता निभाई। सोमवार को सचखंडवासी की धर्मपत्नी सुरजीत कौर, पुत्र दीपक व जगविंदर तथा पुत्रियां अंजू बाला, सर्वजीत व रीना की ओर से शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम, डेरा सच्चा सौदा सरसा की मोटर नंबर 15 पर पौधारोपण किया गया। Sirsa News
परिजनों ने बताया कि अश्वनी कुमार इन्सां ने परम पिता शाह सतनाम जी महाराज से गुरुमंत्र की अनमोल दात प्राप्त की थी और जीवन भर पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए परिवार सहित अनेक लोगों को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। वे मानवता भलाई के कार्यों में सदैव सक्रिय रहे। परिवारजनों ने कहा कि पौधारोपण कर उन्होंने दिवंगत आत्मा की स्मृति को जीवंत रखते हुए पर्यावरण संरक्षण और मानवता की सेवा का संकल्प लिया है। Sirsa News