Haryana Winter School Holiday News: हरियाणा में शीतकालीन छुट्टी का ऐलान, इस तारीख को खुलेंगे स्कूल, सरकार ने पत्र जारी किया

Haryana Winter School Holiday News
Haryana Winter School Holiday News: हरियाणा में शीतकालीन छुट्टी का ऐलान, इस तारीख को खुलेंगे स्कूल, सरकार ने पत्र जारी किया

Haryana Winter School Holiday News: चंडीगढ़। हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। यह फैसला सर्दी के बढ़ते प्रकोप और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण सुबह के समय तापमान काफी गिर गया है। ऐसे में छोटे बच्चों और विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया।

इस अवकाश के दौरान नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों को छुट्टी रहेगी। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि छुट्टियों के बाद स्कूल 16 जनवरी से नियमित रूप से फिर से खोले जाएंगे। अभिभावकों और छात्रों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी और उनकी सेहत सुरक्षित रहेगी। वहीं, स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि छुट्टियों के बाद शैक्षणिक कार्य सुचारु रूप से शुरू किया जाए। शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि यदि मौसम की स्थिति में कोई बदलाव होता है, तो आगे के निर्णय समय-समय पर लिए जाएंगे।