शरीरदानी माता त्रिकाशी इन्सां को नामचर्चा कर दी श्रद्धांजलि

Bhopa News
Bhopa News: कार्यक्षमता में सुधार और नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग को मिली मजबूती: जे रविंद्र गौड़

भोपा (सच कहूँ न्यूज़)। Naamcharcha: ब्लाक क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में शरीरदानी माता त्रिकाशी इन्सांकी तेरहवीं के अवसर पर एक प्रेरणादायक नाम चर्चा एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन उनके पुत्र, सच्चे व नम्र सेवादार रणवीर सिंह इंसा के आवास पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में श्रद्धा, सेवा और मानवता का अद्भुत संगम देखने को मिला। Bhopa News

मृत्योपरांत भी समाज के लिए प्रेरणा बनी त्रिकाशी इन्सां

जानकारी के अनुसार, माता त्रिकाशी इंसा ने अपने जीवनकाल में यह इच्छा व्यक्त की थी कि उनके निधन के बाद उनका शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया जाए। परिवार ने उनकी इस अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए सभी धार्मिक एवं सामाजिक रूढ़ियों से ऊपर उठकर शरीरदान का साहसिक व सराहनीय निर्णय लिया। यह निर्णय न केवल समाज के लिए प्रेरणास्रोत बना, बल्कि यह संदेश भी दिया कि मृत्यु के बाद भी इंसान दूसरों के जीवन को रोशन कर सकता है।

तेरहवीं पर गरीबों को कम्बल व राशन वितरित, सेवा का संकल्प दोहराया

पूज्य गुरु डॉ. संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए परिवारजनों ने माता त्रिकाशी इंसा की तेरहवीं के अवसर पर सेवा कार्य को प्राथमिकता दी। इस दौरान गांव के सात गरीब व जरूरतमंद परिवारों को सर्दी से बचाव हेतु कम्बल तथा दैनिक उपयोग का राशन वितरित किया गया। सेवा कार्य के दौरान उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने माता त्रिकाशी इंसा को श्रद्धांजलि अर्पित की। Bhopa News

कार्यक्रम मे सच्चे नम्र सेवादार भाई महेंद्र सि़ह, रामकुमार, सत्यदेव, धर्मपाल, सुशील देवबंद, महिपाल मुजफ्फरनगर, टेकराम नागर नोएडा, सुभाष, नत्थन भोपा, विजय इंसा, बालेंद्र इंसा, राजपाल जानसठ व सांध संगत भाई एडवोकेट प्रेम इंसा, हरपाल, करतार, नरेंद्र, जगवीर, सुनील, सतपाल, नितिन, संसार, आजाद, मिंटू, धर्मपाल, कुंवरपाल, नत्थन, सुमित, प्रदीप, गुरुप्रीत, अनु इंसा युशुफपुर, डा. मुकेश, एडवोकेट प्रेम इंसा, नितिन, मनिषा इन्सां, अमित बेवड़ा, उमेश, टीटू, विनोद, मंयक, गजे सिंह, अर्जुन, अंकित, अंकूर, शुभम, विशाल, शिवांकर, ईश्वर, टीटू,सुनिल, सतीश, सुनील, संसार, अमन, सहेंद्र, नरेन्द्र, सुभाष, जयबीर, नत्थन, प्रेमचंद,सेवा, रामबीर, गजे सिंह, जगवीर, मोहनवीर, प्रविधि, जोगेंद्र, आंनदपाल, गुलवीर, सुरेश, सुखराम, विनैद, गुड्डू त्यागी, सम्राट, सचिन, राहुल, प्रेम,कमल, निहाल, सुनिल

ठाकुर, अनु, प्रमवीर जावला, नन्द राम, मोनू नन्हेडा, सच्चे नम्र सेवादार रेखा, प्रेमलता, शारदा, मंगला, जसबीरी, कामेश व सांध संगत बहनो मे कौशल इंसा, प्रकाशी, किरण इन्सां, सलोनी इंसा, डिम्पल, स्वाति, मोंटी, बिशनी सुनिता, लक्ष्मी, कामना, प्रियांशी, पूजा, ज्योति, स्वाति, शिवानी, साधना, कमलेश, सोनिया, सिमरन, प्रेमलता, पुजा, खुशी, पद्मा, गुड्डी, रिना, किट्टू, पूजा, बबीता, बाला, मघो, सलोनी, तनू, पिंकी, बिमला, हरबीरी, आशा, निलम, काजल, विदया, टिना, निलम, शिवानी कमलेश कांती कामना, मघो कोशल, बाला देवी, बबीता, किरन, पिंकी डिम्पल, मनी, अवनी, मंजु, गुंजन, मानवी, लड्डू, शालिनी, सलोनी, परि, मानवी, चिकू, कविता, खुशी, दिव्या, पुष्पा आदि सांध संगत मौजूद रही।