ICC Rankings Women T20: नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की भरोसेमंद ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आईसीसी की ताजा गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया। शीर्ष दस गेंदबाजों की सूची में दीप्ति इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं, जो उनकी निरंतरता और प्रभावशाली प्रदर्शन को दर्शाता है। ICC Rankings
नई रैंकिंग में दूसरे पायदान पर एनाबेल सदरलैंड खिसक गई हैं, जबकि पाकिस्तान की सादिया इकबाल तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड की अनुभवी स्पिनर सोफी एक्लेस्टन चौथे और उनकी ही साथी लॉरेन बेल पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की एन मल्बा छठे, ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वॉरहेम सातवें, इंग्लैंड की चार्ली डीन आठवें, वेस्टइंडीज की अफी फ्लेचर नौवें और पाकिस्तान की नशरा संधु दसवें स्थान पर हैं।
उधर, महिलाओं की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला है। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने एक बार फिर भारत की स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। मंधाना को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर, चौथे पर इंग्लैंड की नट साइवर-ब्रंट और पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी हैं। ICC Rankings
भारत की जेमिमा रोड्रिग्स दसवें स्थान पर
इसके अलावा एलीसा हीली छठे, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन सातवें, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी आठवें, वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज नौवें और भारत की जेमिमा रोड्रिग्स दसवें स्थान पर बनी हुई हैं। वनडे रैंकिंग में मुख्य रूप से मंधाना और वोल्वार्ड्ट की पोजीशन में ही बदलाव दर्ज किया गया है।
महिलाओं की टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पहले स्थान पर कायम हैं। उनके बाद वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज दूसरे और भारत की स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैकग्राथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट पांचवें पायदान पर हैं। श्रीलंका की चमारी अट्टपटट्टू छठे, दक्षिण अफ्रीका की तजमिन ब्रिट्स सातवें, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स आठवें और भारत की जेमिमा रोड्रिग्स नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं, जिन्हें पांच स्थान का लाभ मिला है। शेफाली वर्मा एक स्थान फिसलकर दसवें नंबर पर आ गई हैं। ICC Rankings















