कैथल (सच कहूँ न्यूज)। एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय, कैथल के प्रतिभाशाली छात्र मैराइबा लुवांग मैसनम ने बैडमिंटन खेल में आयोजित बांग्लादेश इंटरनेशनल चैलेंज कप (Bangladesh International Challenge Cup) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज डॉ. देवेंद्र ढुल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और सकारात्मक वातावरण देने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। वहीं स्वर्ण पदक विजेता छात्र मैराइबा लुवांग मैसनम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, परिवार तथा एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय से मिले निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन को दिया। Kaithal News
मीनू राणा (बैडमिंटन कोच) और हरिंदर मलिक (बैडमिंटन कोच) ने संयुक्त रूप में कहा कि बैडमिंटन जैसे प्रतिस्पर्धी खेल में अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीतना पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है और यह अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगा। इस उपलब्धि पर प्रो-वाइस चांसलर प्रो. राजेश मल्होत्रा, रजिस्ट्रार डॉ. राजीव दहिया, डीन एकेडमिक डॉ. आर. के. गुप्ता, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मनोज कुमार एवं सुरजीत आदि ने भी मैराइबा लुवांग मैसनम को बधाई दी। Kaithal News















