
Toronto Murder Case: टोरंटो। कनाडा के टोरंटो शहर में भारतीय मूल की एक 30 वर्षीय महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस (Toronto Police) ने पूरे देश में एक संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया है। जांच एजेंसियों का कहना है कि आरोपी मृतका के परिचितों में शामिल था। Canada News
मृत महिला की पहचान हिमांशी खुराना के रूप में हुई है। टोरंटो पुलिस ने बताया कि इस मामले में शहर के ही 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी को मुख्य संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाश की जा रही है। कनाडा में स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने घटना की पुष्टि करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है।
”टोरंटो में एक युवा भारतीय नागरिक की हत्या से वे अत्यंत व्यथित”
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए संदेश में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि टोरंटो में एक युवा भारतीय नागरिक की हत्या से वे अत्यंत व्यथित और स्तब्ध हैं। दूतावास ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही बताया गया कि अधिकारी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं और कनाडाई प्रशासन के संपर्क में हैं। Canada News
टोरंटो पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर रात महिला के लापता होने की सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी। पुलिस को 19 दिसंबर 2025 की रात करीब 10 बजकर 41 मिनट पर स्ट्रैचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट वेस्ट क्षेत्र से एक व्यक्ति के गुमशुदा होने की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तलाशी अभियान तेज किया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने संदिग्ध की तस्वीर सार्वजनिक करते हुए आम लोगों से सहयोग की अपील की है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि यदि किसी को आरोपी के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आरोपी अभी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पूरे कनाडा में अलर्ट जारी किया गया है। Canada News













