Gold- Silver Price Today: बाप रे बाप! इतने महंगे सोना-चांदी, कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Gold- Silver Price Today
Gold- Silver Price Today: बाप रे बाप! इतने महंगे सोना-चांदी, कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

MCX Gold- Silver Price Today: मुंबई। वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका में आगामी वर्ष ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के बीच बुधवार को सोना और चांदी ने नए कीर्तिमान स्थापित किए। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी साफ नजर आया। Gold- Silver Price Today

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव 0.5 प्रतिशत से अधिक उछलकर 4,500 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया। वहीं भारत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 1,38,676 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया, जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है। चांदी ने भी जोरदार छलांग लगाई और मार्च कॉन्ट्रैक्ट में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 2,24,300 रुपये प्रति किलोग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया।

कारोबार के दौरान एमसीएक्स पर सोना 625 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,38,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता देखा गया। वहीं चांदी में 4,207 रुपये यानी करीब 1.92 प्रतिशत की मजबूती रही और इसका भाव 2,23,860 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। हाल के दिनों में दोनों धातुएं लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं।

डॉलर की कमजोरी भी एक बड़ा कारण

इस तेजी के पीछे डॉलर की कमजोरी भी एक बड़ा कारण रही। सत्र के दौरान डॉलर इंडेक्स में लगभग 0.20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी अपेक्षाकृत सस्ते हुए और निवेशकों का रुझान इनकी ओर और बढ़ गया। Gold- Silver Price Today

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च प्रमुख देवर्ष वकील के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितता और अमेरिका में ब्याज दरों में संभावित कटौती के चलते निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। इसी वजह से सोने ने 4,500 डॉलर प्रति औंस और चांदी ने 72 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर लिया।

उन्होंने बताया कि केवल दिसंबर महीने में ही चांदी की कीमतों में करीब 24 प्रतिशत की तेजी आई है, जबकि सालाना आधार पर इसमें लगभग 135 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। इसके पीछे मांग में वृद्धि और सीमित आपूर्ति प्रमुख कारण हैं। वहीं घरेलू बाजार में इस वर्ष अब तक सोने की कीमतों में 76 प्रतिशत से अधिक और वैश्विक बाजार में लगभग 70 प्रतिशत की बढ़त हो चुकी है, जिसे 1979 के बाद का सबसे मजबूत प्रदर्शन माना जा रहा है। सोने-चांदी के साथ-साथ अन्य कीमती धातुओं में भी मजबूती देखी गई। प्लेटिनम कई दशकों बाद पहली बार 2,300 डॉलर प्रति औंस के ऊपर पहुंचा, जबकि पैलेडियम के भाव में भी सुधार दर्ज किया गया। Gold- Silver Price Today

 वैश्विक स्तर पर बढ़ती घटनाओं ने सुरक्षित निवेश की मांग को और मजबूत किया

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव, हाल में वेनेजुएला का तेल ले जा रहे एक सुपर टैंकर की जब्ती, रूस में हुए एक बम विस्फोट की घटना और वैश्विक स्तर पर बढ़ती अनिश्चितता ने सुरक्षित निवेश की मांग को और मजबूत किया है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि सोने को 1,35,550 से 1,34,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच समर्थन मिल सकता है, जबकि चांदी के लिए यह दायरा 2,11,150 से 2,10,280 रुपये प्रति किलोग्राम का माना जा रहा है।

केंद्रीय बैंकों द्वारा बढ़ी हुई सोना खरीद, फेड की संभावित नीति में नरमी, टैरिफ संबंधी आशंकाएं, भू-राजनीतिक जोखिम और गोल्ड-सिल्वर ईटीएफ में मजबूत निवेश ने इस वर्ष कीमती धातुओं की कीमतों को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। Gold- Silver Price Today