किसानों की समस्याओं का समाधान होने तक जारी रहेगा धरना: बिजेंद्र सिंह

Ghaziabad News
Ghaziabad News: किसानों की समस्याओं का समाधान होने तक जारी रहेगा धरना: बिजेंद्र सिंह

गाजियाबाद में किसानों का दिल्ली–मेरठ हाईवे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू, मुआवजा और रास्तों की समस्या पर विरोध

  • किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा :जय कुमार मलिक

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: दिल्ली–मेरठ नेशनल हाईवे (एनएचएआई) की कार्यदायी कंपनी की मनमानी और किसानों के शोषण के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। गाजियाबाद जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कुलदीप तलहेटा, यशवीर सिंह,महेश यादव,छोटे चौधरी, विनीत चौधरी, अभिषेक चौधरी, अजीत पाल सिंह वेदपाल मुखिया, मुस्तफा भोजपुर सहित क्षेत्र क़े सैकड़ों किसानों ने गंगा एक्सप्रेस-वे के गोल चक्कर पर धरना प्रदर्शन किया। भाकियू नेताओं ने कहा कि जब तक किसानों के खेतों तक जाने वाले रास्ते सही नहीं किए जाते, मुआवजा नहीं दिया जाता और अन्य समस्याओं का समाधान नहीं होता, हाईवे पर काम रोकने का विरोध जारी रहेगा। Ghaziabad News

जिला प्रभारी जय कुमार मलिक ने कहा कि किसानों के खेतों को जाने वाले रास्ते से मिट्टी उठाकर हाईवे पर डालना और मुआवजा अब तक न देना गंभीर मसला है। किसानों के साथ धोखा करने की चेष्टा न करें। जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा धरना जारी रहेगा। किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। धरने की सूचना पर एनएचएआई अधिकारी शिवम, तहसीलदार और इंजीनियर मौके पर पहुंचे और किसानों को समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इसके बावजूद किसान धरने पर अड़े रहे। मौके पर जिले भर के भाकियू पदाधिकारी और सैकड़ों किसान उपस्थित