बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर मुजफ्फरनगर में गरजे सनातनी संगठन, निकाला विरोध जुलूस

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर मुजफ्फरनगर में गरजे सनातनी संगठन, निकाला विरोध जुलूस

मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। Muzaffarnagar News: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही कथित घटनाओं को लेकर मुजफ्फरनगर में सनातनी संगठनों में रोष देखने को मिला। हिंदू संघर्ष समिति के नेतृत्व में विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और नगर में जुलूस निकालते हुए आक्रोश जताया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है। हत्या, लूटपाट, मंदिरों में तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे वहां के हिंदू भय के माहौल में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। इन घटनाओं से पूरे देश के सनातनी समाज में आक्रोश व्याप्त है।

शिव चौक पर एकत्रित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसा की वे कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाना चाहिए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करानी चाहिए। Muzaffarnagar News

वक्ताओं ने कहा कि भारत ने ऐतिहासिक रूप से बांग्लादेश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, ऐसे में वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में कूटनीतिक स्तर पर ठोस और प्रभावी कदम उठाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ

यह भी पढ़ें:– यमुनानगर एंटी नाकोटिक्स सेल की टीम ने थार गाड़ी से डेढ़ क्विंटल चूरापोस्त बरामद, नशा तस्कर गिरफ्तार किया