द न्यू हाइट्स एकेडमी के विद्यार्थियों की ऑनलाइन स्किलिंग कोर्स में भागीदारी

Kairana News
Kairana News: द न्यू हाइट्स एकेडमी के विद्यार्थियों की ऑनलाइन स्किलिंग कोर्स में भागीदारी

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News:  कस्बे के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम(एनएसडीसी) द्वारा स्किल इंडिया डिजिटल हब(एसआईडीएच) के माध्यम से संचालित एक ऑनलाइन स्किलिंग कोर्स में सफलतापूर्वक भाग लिया, जिससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ा है और उनके कौशल विकास को नई दिशा मिली है। विद्यार्थियों ने इस कोर्स के माध्यम से डिजिटल कौशल, व्यावहारिक ज्ञान और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह कोर्स भारत सरकार की स्किल इंडिया पहल के अंतर्गत संचालित किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को भविष्य के लिए सक्षम बनाना है। Kairana News

विद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कोर्स विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक रूप से भी सशक्त बनाते हैं। प्रधानाचार्य विवेक कुमार उपाध्याय ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। अभिभावकों ने भी विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। कहा कि ऐसे अवसर विद्यार्थियों को नई तकनीकों से जोड़ने में सहायक होते हैं। वहीं, प्रधानाचार्य का कहना है कि एकेडमी भविष्य में भी विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के कौशल आधारित कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करती रहेगी।

यह भी पढ़ें:– मियांपुर में हो रहे अवैध खनन की शिकायत लेकर एसडीएम से मिले पीड़ित किसान