रानियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। भारत विकास परिषद शाखा रानियां की ओर से जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र वितरण का कार्यक्रम बुधवार को भी जारी रहा। शाखा की ओर से राजकीय प्राथमिक पाठशाला मांगलिया के 36 जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां वितरित की गई। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक रमेश कुमार व विनोद कुमार ने परिषद सदस्यों का आभार व्यक्त किया। नई जर्सियां मिलने पर सभी बच्चों के चेहरों पर रौनक लौट आई और उन्होंने दानवीर सज्जनों का धन्यवाद किया। Sirsa News
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष आसानन्द कालड़ा ने बताया कि भारत विकास परिषद शाखा रानियां समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के सेवार्थ जागरूकता शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, सफाई व स्वच्छता जैसे अन्य अभियानों में निस्वार्थ कार्य करती रहती है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जोगिंद्र मेहता, भगत सिंह निमीवाल व सुल्तान सिंह कुलड़िया, अध्यापक रमेश कुमार व विनोद कुमार सहित अनेक लोग भी उपस्थित रहे। Sirsa News















