प्रताप नगर, सच कहूं राजेंद्र। कुमार स्टोन क्रेशर जोन से सटी बालेवाला मार्केट में बुधवार शाम कबाडी की दुकान के बाहर गैस वेल्डिंग करते समय किसी विस्फोटक चीज के संपर्क में आ जाने के कारण अचानक जोरदार धमाका हुआ। जिससे वेल्डिंग कर रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए यमुनानगर ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि अचानक हुए विस्फोट की आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। मकान के प्लास्टर तक उतर कर गिर गए तथा जमीन में गहरा गड्ढा बन गया।
बल्लेवाला देवधर स्टोन क्रेशर जोन के समीप बल्लेवाला मार्केट में एक कबाड़ी की दुकान में देर शाम अचानक गैस वेल्डिंग करते समय जोरदार धमाका हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पंकज व मोंटी नामक दो युवक दुकान के सामने खुले में पड़े लोहे के बीच गैस वेल्डिंग का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान कबाडे में पड़ा कोई विस्फोटक गैस वेल्डिंग के संपर्क में आ गया जिस कारण जोरदार धमाका हुआ। वेल्डिंग कार्य कर रहे दोनों युवक पंकज व मोंटी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत बल्लेवाला निवासी एक व्यक्ति की कार से यमुनानगर अस्पताल ले जाया गया। विस्फोट की जगह जमीन में गहरा गड्ढा बन गया है। विस्फोटक के संपर्क में आने के कारण धमाका इतना जोरदार हुआ कि बल्लेवाला देवधर गांव के ग्रामीण धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे।
सुरेश कुमार ने बताया कि देर शाम वह अपने घर पर बैठे हुए थे कि अचानक स्टोन क्रेशर जोन की मार्केट की तरफ से जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। उन्होंने बताया कि अचानक हुए धमाके के कारण मकान के प्लास्टर तक उतर गए। ग्रामीणों का मानना है कि लोहे के कबाडे के बीच कोई विस्फोटक पदार्थ होने के कारण गैस वेल्डिंग करते समय धमाका हुआ। बताया जाता है कि कबाडी स्थानीय स्टोन क्रशरों के बंद हो जाने से पुराने लोहे की खरीद करते हैं। अरावली जैसे स्टोन क्रशरों के बंद हो जाने के बाद वहां से भी पुराना कबाड़ा खरीद किया जाता है। ग्रामीणों का मानना है कि गैस वेल्डिंग करते समय पहाड़ों में धमाका करने वाला कोई विस्फोटक पदार्थ अचानक धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जाती है।















