Cricket News: कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, रोहित ने भी रचा इतिहास

Cricket News
Cricket News: कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, रोहित ने भी रचा इतिहास

Cricket News: बेंगलुरु/जयपुर, (एजेंसी)। लिस्ट ए क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में बुधवार को रोहित-कोहली (रो-को) ने रिकार्ड बल्लेबाजी की। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने जहां आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपनी 330वीं लिस्ट ए पारी में सबसे तेज 16 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पछाड़ दिया है। वहीं रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते शतक जड़ा और इस प्रारूप में सर्वाधिक नौ बार 150 से अधिक का स्कोर बनाकर डेविड वॉर्नर की बराबरी की।
कोहली ने 10 हजार लिस्ट ए रन के बाद हर अगले हजार रन सबसे तेज बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजार रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजो में कोहली और तेंदुलकर ही दो भारतीय हैं। उनसे नीचे गोर्डन ग्रीनिज (422 पारियां), रिकी पोंटिंग (430), ग्राहम गूच और विव रिचर्ड्स (435) हैं। तेंदुलकर ने 16 हजार रनों तक पहुंचने के लिए 391 पारियां ली थीं और उन्होंने 551 लिस्ट ए मुकाबलों की 538 पारियों में कुल 21,999 रन बनाए। जिसमें 452 एकदिवसीय पारियों में उनके 18,426 रन शामिल थे।

कोहली ने इससे पहले 2009-10 में विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेला था जबकि रोहित ने 2017-18 में इस टूनार्मेंट में हिस्सा लिया था। रोहित ने आज 38 वर्ष और 238 दिन की उम्र में शतक जड़ा और वह इस टूनार्मेंट में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए। इस टूनार्मेंट में शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बंगाल के अनुस्तुप मजूमदार हैं जिन्होंने 39 वर्ष की उम्र में 2023-24 सीजन में दो शतक जड़े थे। 62 गेंदों पर शतक बनाने के बाद रोहित की पारी 94 गेंदों पर 155 के निजी स्कोर पर समाप्त हुई। रोहित ने अपनी पारी में 18 चौके और नौ छक्के लगाए। यह मैच मुंबई ने आठ विकेट से जीता।

विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली शानदार फॉर्म के साथ आए थे, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज में वह प्लेयर आॅफ द सीरीज रहे थे। सीरीज में कोहली ने दो शतक और एक नाबाद अर्धशतक जड़ा था। रोहित ने भी आॅस्ट्रेलिया में शतक और एक अर्धशतक जड़ा था जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक जड़े थे। उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और अंतरराष्टीय टी-20 से संन्यास ले चुके हैं।