Welfare Works: सोनीपत की साध-संगत ने इस तरह मनाया क्रिसमस, जिसकी हो रही हर जगह चर्चा

Sonipat News
Sonipat News: सोनीपत की साध-संगत ने इस तरह मनाया क्रिसमस, जिसकी हो रही हर जगह चर्चा

सोनीपत (सच कहूँ/संजय)। Sonipat News: गोहाना-सोनीपत क्षेत्र की साध-संगत द्वारा आज क्रिसमस के पावन अवसर पर मानवता भलाई का एक सराहनीय कार्य किया गया। गोहाना के खानपुर रोड पर स्थित तीन अलग-अलग ईंट भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों तथा उनके बच्चों को सर्दी के मौसम को देखते हुए कंबल, जर्सी, स्वेटर सहित अन्य गर्म कपड़े और खाने का सामान वितरित किया गया। यह सेवा कार्य शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया। इस प्रकार की सेवा करने की प्रेरणा उन्हें संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली है, जो हमेशा मानवता, सेवा और सहयोग का संदेश देते आए हैं।

इस सेवा अभियान में सच्चे और नम्र सेवादारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सेवा देने वालों में बहन अनीता इन्सां, कांता इन्सां, सच्ची प्रेमी समिति की बहन निर्मला इन्सां, कमलेश इन्सां, पूनम इन्सां, वनिता इन्सां तथा कमलेश इन्सां शामिल रहीं। सभी सेवादारों ने पूरे मनोयोग से मजदूर परिवारों की मदद की और बच्चों के चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास किया। थानीय लोगों ने साध-संगत द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में भाईचारे और मानवता की भावना को मजबूत करते हैं, खासकर ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए यह सहायता अत्यंत उपयोगी है। Sonipat News

यह भी पढ़ें:– Welfare Works: जींद की साध संगत के 134 वे मानवता भलाई कार्य के तहत बच्चों को कपड़े व जूते व स्टेशनरी वितरित किए