
मुआवजा लेने से इनकार, हाईकोर्ट का दिया हवाला
हनुमानगढ़। रेल बाइपास के लिए गुरुवार को पैमाइश की कार्रवाई करने व मुआवजे का ऑफर देने जंक्शन की आनंद विहार कॉलोनी में पहुंचे प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को स्थानीय नागरिकों के विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा। विरोध की वजह से पैमाइश की कार्रवाई नहीं हो सकी। पैमाइश करने के लिए उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल सुथार व पुलिस उप अधीक्षक मीनाक्षी चौधरी तथा तहसीलदार हरीश सारण ढिल्लों कॉलोनी पहुंचे और मुआवजा लेने के लिए नागरिकों से समझाइश के प्रयास किए। लेकिन नागरिकों ने एक नहीं सुनी और अधिकारियों का घेराव करते हुए किसी भी हालत में आबादी क्षेत्र से बाइपास नहीं निकालने की चेतावनी दी। Hanumangarh News
पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सागर गुर्जर ने कहा कि रेल बाइपास का उद्देश्य घनी आबादी से रेल यातायात को हटाकर बाहरी क्षेत्र से गुजरने की व्यवस्था करना होता है। लेकिन, रेल बाइपास को शहर की घनी आबादी के बीच से निकाला जा रहा है। इससे मकानों और जमीनों के मूल मालिकों को बेघर करने का खतरा उत्पन्न हो गया है। जबकि रेलवे और प्रशासन के पास अन्य विकल्प उपलब्ध हैं, जहां से यह बाइपास बिना किसी नुकसान के निकाला जा सकता है। लेकिन बिना किसी फिजिबिलिटी रिपोर्ट और नए सर्वे के अधिसूचना जारी कर दी गई। उन्होंने बताया कि यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। तारीख पर तारीख मिल रहा है लेकिन न्याय नहीं।
प्रशासन ऊंट के मुंह में जीरा के समान लोगों के घरों की छत उनसे जुदा करना चाहता है
विजय पेशवानी ने कहा कि रेल बाइपास लगभग तीन हजार की आबादी वाली रिहायशी कॉलोनी को दो हिस्सों में बांट देगा, जिससे आमजन की दिनचर्या के साथ-साथ आपातकालीन जैसे एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड़, शव यात्रा, सिलेंडर वाली ट्राली, बस सहित अन्य सुविधाओं से वंचित रह जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ऊंट के मुंह में जीरा के समान मामूली मुआवजा देकर हजारों लोगों के घरों की छत उनसे जुदा करना चाहता है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रेलवे और प्रशासन ने इस अधिसूचना को खारिज नहीं किया और लोगों को बेघर करने का प्रयास किया तो आंदोलन किया जाएगा। विरोध दर्ज करवा रहे नागरिकों ने अधिसूचना को तुरंत खारिज करने, फिजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर नए विकल्पों की जांच करने, प्रभावित निवासियों की आपत्तियों को सुनकर उचित समाधान निकालने की मांग की। Hanumangarh News














