आरोपी के साथी को दो दिन पूर्व मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है पुलिस
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मुठभेड़ के दौरान फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के साथी को पुलिस दो दिन पूर्व मुठभेड़ में गिरफ्तार करके कारागार भेज चुकी है।
विगत मंगलवार को कोतवाली पुलिस संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार युवक जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस टीम ने भाग रहे बदमाशों का पीछा किया। गंदराऊ के जंगल में कार सवार बदमाशों व पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पैर में गोली लगने से कैराना कस्बे के मोहल्ला आलखुर्द निवासी उजैफा घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, उजैफा झिंझाना थानाक्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना में वांछित चल रहा था, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान उजैफा के अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे।
इसी क्रम में बुधवार रात्रि एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कस्बे की इमामगेट चौकी प्रभारी एसआई गौरव चौहान पुलिस टीम के साथ में कस्बे में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान टीम ने कस्बे के बाईपास पर स्थित खुरगान अंडरपास के निकट से मुठभेड़ के दौरान फरार हुए आरोपी रिजवान उर्फ भिंडी निवासी मोहल्ला भूरा चुंगी आलखुर्द कस्बा कैराना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 12 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद होने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध सम्बंधित धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान फरार हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– फरार हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान की 30 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त















