ब्लॉक कल्याण नगर ने किया ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शहीद राहुल इन्सां (गोल्डी) की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ब्लॉक कल्याण नगर की ओर से वीरवार को परमार्थ कॉलोनी की गली नंबर-2 में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर फूड बैंक मुहिम के तहत परमार्थ कॉलोनी, ब्लॉक कल्याण नगर की ओर से 15 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन वितरित कर शहीद राहुल इन्सां को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। Sirsa News
वहीं साथी मुहिम के अंतर्गत शहीद राहुल इन्सां के परिवार की ओर से दिव्यांगों की मदद हेतु दो व्हील चेयर के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया। यह व्हील चेयर शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम डेरा सच्चा सौदा के मुख्य द्वार पर रखी जाएगी। नामचर्चा में ब्लॉक कल्याण नगर, दारेवाला, रोड़ी, शाह सतनाम जी नगर, सरसा सहित आसपास के विभिन्न ब्लॉकों की साध-संगत और सच्ची प्रेमी समिति के सेवादारों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत ब्लॉक कल्याण नगर के ब्लॉक प्रेमी सेवक मा. सतीश इन्सां द्वारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर की गई, इसके बाद अरदास का शब्द बोला गया।
कविराजों ने भजनवाणी के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया
इस दौरान कविराजों ने भजनवाणी के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा में विशेष रूप से पहुंचे सच्चे नम्र सेवादार पालाराम इन्सां ने शहीद राहुल इन्सां को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि राहुल इन्सां और उनका परिवार डेरा सच्चा सौदा के निष्ठावान सेवादार रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम मुर्शिद जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए सेवा भाव को आगे बढ़ाएं। वहीं मनजीत इन्सां ओढ़ा ने भी अपने संबोधन में शहीद राहुल इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए, जिन्हें साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया।
इस अवसर पर शहीद राहुल इन्सां के पिता सुरेश इन्सां सहित सच्चे नम्र सेवादार सुरेश इन्सां, बबरू भान इन्सां, दीपचंद इन्सां, विजय इन्सां, परमार्थ कॉलोनी के प्रेमी सेवक साजन इन्सां, प्रीत नगर जोन के पे्रेमी सेवक किशोरी लाल इन्सां, कल्याण नगर जोन के प्रेमी सेवक नीरज इन्सां तथा ब्लॉक कल्याण नगर, परमार्थ कॉलोनी, रहमत कॉलोनी, सुखचैन कॉलोनी, कल्याण नगर, प्रीत नगर, सुखसागर कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्रों की सच्ची प्रेमी समिति के सेवादार बहन-भाई उपस्थित रहे। Sirsa News















