Jaipur Violence: मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर हिंसक झड़प, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

Jaipur News
Jaipur, Chomu Violence: मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर हिंसक झड़प, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

Jaipur Violence: जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में शुक्रवार तड़के एक मस्जिद के बाहर लोहे की रेलिंग लगाने को लेकर उत्पन्न विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दंगाइयों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। यह घटना सुबह लगभग तीन बजे चौमूं बस स्टैंड के समीप घटी। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिसके बाद स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा। Jaipur News

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस हिंसा में छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकांश को सिर में चोटें आई हैं, हालांकि सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। झड़प के दौरान कुछ पुलिस वाहनों को भी क्षति पहुंची। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, विवाद मस्जिद के पास सड़क किनारे रखे गए पत्थरों को हटाने को लेकर शुरू हुआ था।

बताया गया है कि गुरुवार शाम को पुलिस प्रशासन और एक विशेष समुदाय के लोगों के बीच बैठक हुई थी, जिसमें समुदाय ने स्वेच्छा से पत्थर हटाने पर सहमति जताई थी। लेकिन पत्थर हटाए जाने के बाद कुछ लोगों ने मस्जिद के पास लोहे की रेलिंग लगाकर घेराबंदी करने का प्रयास किया, जिससे दोबारा तनाव बढ़ गया। पुलिस द्वारा हस्तक्षेप किए जाने पर भीड़ के एक हिस्से ने कथित रूप से पथराव शुरू कर दिया। Jaipur News

कई थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया

स्थिति बिगड़ने पर चौमूं, हरमाड़ा, विश्वकर्मा और दौलतपुरा सहित आसपास के कई थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। भीड़ को नियंत्रित करने और हालात सामान्य करने के लिए पुलिस ने सीमित बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, सुबह होते-होते हालात पर काबू पा लिया गया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पूरे चौमूं क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. राजीव पचार, डीसीपी पश्चिम हनुमान प्रसाद, अतिरिक्त डीसीपी राजेश गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी करते रहे। अधिकारियों ने आम नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। Jaipur News

पुलिस का कहना है कि फिलहाल इलाके में शांति है। पथराव में शामिल लोगों की पहचान के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं चालू हैं, हालांकि एहतियातन व्हाट्सएप और बल्क मैसेज सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। Jaipur News