
पीएमओ सुखपाल सिंह बराड़ व डीसी डॉ, ज्योत्स्ना चौधरी सहित सभी डाक्टर एमरजैंसी में पहुंचे
BSF Recruitment Sri Ganganagar: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज़)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की भर्ती प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने अभ्यर्थियों पर हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित घटना में दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थी डंक लगने से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। Sri Ganganagar News

सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में आपातकालीन व्यवस्थाएं सक्रिय कर दी गईं। भर्ती पीएमओ सुखपाल सिंह बराड़ तथा डीसी डॉ. ज्योत्स्ना चौधरी सहित चिकित्सकों की पूरी टीम एमरजेंसी वार्ड में पहुंची और घायलों का त्वरित उपचार शुरू किया। चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायल अभ्यर्थियों की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। घटना की गंभीरता को देखते हुए बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और हालात की जानकारी ली। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और भर्ती स्थल पर सुरक्षा एवं सावधानी के इंतजामों की समीक्षा की जा रही है। Sri Ganganagar News














