Bomb Threat News: चंडीगढ़ जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी, इमारत खाली करवाकर की गई जांच

Chandigarh News
Chandigarh News: फाईल फोटो

कई घंटे की तलाशी के बाद धमकी झूठी निकली, पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस

  • बम निरोधक दस्तों और विशेष खोजी कुत्तों ने संभाला मोर्चा

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। District Court Bomb Threat: पंजाब में एक के बाद एक जिलों के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों के बाद अब चंडीगढ़ स्थित जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से चंडीगढ़ पुलिस सतर्क हो गई। एक तरफ नए साल के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था संभालनी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की धमकियों के चलते पुलिस और सुरक्षा बलों को हर बार अलर्ट मोड में आना पड़ रहा है। Chandigarh News

धमकी मिलने के तुरंत बाद जिला अदालत की इमारत को खाली करवा लिया गया और किसी भी तरह का जोखिम न लेते हुए कई घंटों तक भवन के अंदर और बाहर गहन जांच की गई। हालांकि जांच के दौरान कोई बम या बम जैसी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। धमकी मिलते ही पुलिस ने विशेष जांच के लिए बम निरोधक दस्तों और उनके साथ विशेष प्रशिक्षित खोजी कुत्तों को मौके पर बुलाया। इन टीमों ने भी पूरी इमारत और उसके आसपास गहन तलाशी ली, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने इस धमकी को फर्जी करार दिया।

ईमेल के जरिए मिली धमकी | Chandigarh News

बताया गया कि यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। धमकी देने वाले ने ड्रोन के माध्यम से जिला अदालत की इमारत पर बम गिराकर उसे उड़ाने की बात कही थी। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की धमकी दी गई हो। इससे पहले बीते एक सप्ताह के दौरान पंजाब के कई जिलों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। उससे पहले लगातार दो बार पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:– पावटी कलां की मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप, हंगामा-प्रदर्शन