Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी भारत में आज फिर नई ऊंचाइयों पर! ₹1.50 लाख तक पहुंचेगा?

Gold-Silver Price Today

MCX Gold Price Today: नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर बढ़ती आर्थिक व भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं तथा सुरक्षित निवेश की मांग में इज़ाफे के बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना कारोबार के दौरान 1,40,465 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, सत्र समाप्ति पर इसमें हल्की गिरावट दर्ज की गई और भाव 1,39,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। Gold-Silver Price Today

वहीं चांदी की कीमतें भी 2,36,350 रुपये प्रति किलोग्राम के नए ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गईं, शुक्रवार को इसमें 9,350 रुपये की वृद्धि हुई थी। तेजी का कारण पॉजिटिव ग्लोबल संकेत माना जा रहा है।अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, स्पॉट चांदी विदेशी व्यापार में पहली बार 75 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई, 3.72 डॉलर या 5.18% बढ़कर 75.63 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई।

22 कैरेट सोने की कीमत 1,28,145 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज

बुलियन्स डॉट इन पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 1,39,794 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका अर्थ यह है कि स्थानीय ज्वैलर्स फरवरी 2026 एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स के मुकाबले लगभग 150 रुपये प्रति 10 ग्राम का प्रीमियम चुका रहे हैं। वहीं, राजधानी में 22 कैरेट सोने की कीमत 1,28,145 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। Gold-Silver Price Today

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो अमेरिकी वायदा बाजार कॉमेक्स पर भी सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। यहां इसकी कीमत 4,584 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के नए शिखर पर रही, जो 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर 2,608.40 डॉलर प्रति औंस से करीब 75 प्रतिशत अधिक है।

MCX पर सोना 1,39,000 रुपये के अहम स्तर के ऊपर मजबूती

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि तकनीकी दृष्टि से MCX पर सोना 1,39,000 रुपये के अहम स्तर के ऊपर मजबूती से बना हुआ है। यदि मौजूदा परिस्थितियां बनी रहती हैं, तो निकट भविष्य में कीमत 1,45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि सोना 1,45,000 रुपये के ऊपर स्थायी रूप से बंद होता है, तो आगे चलकर 1,50,000 रुपये के स्तर तक भी जाने की संभावना बन सकती है। हालांकि, इस स्तर के आसपास कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। Gold-Silver Price Today

या वेल्थ के निदेशक अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने में तेजी के कारक अभी भी सक्रिय हैं। तकनीकी चार्ट संकेत देते हैं कि निकट भविष्य में घरेलू बाजार में सोना 1,45 रुपये लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। 1,45 रुपये लाख के स्तर के ऊपर मजबूती मिलने पर एक नया तेज़ी का चरण शुरू हो सकता है, जिससे कीमत 1,50 रुपये लाख तक भी जा सकती है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस स्तर पर कुछ मुनाफावसूली स्वाभाविक होगी। वर्ष 2025 के शेष कुछ कारोबारी सत्रों में अगला ब्रेकआउट निर्णायक भूमिका निभा सकता है, जिसमें चांदी की कीमतों की चाल भी उत्प्रेरक साबित हो सकती है। Gold-Silver Price Today

अस्वीकरण: समाचार में दी गई जानकारी सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए है। इसमें व्यक्त विचार संबंधित विशेषज्ञों एवं कंपनी के हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। निवेश से पहले एक्सपर्ट से परामर्श अवश्य कर लें।