Cricket News: हनुमानगढ़ में मिनी आईपीएल का रोमांच चरम पर!

Cricket News
आईपीएल की तर्ज पर मिनी आईपीएल में हुए रोमांचक मुकाबले

आईपीएल की तर्ज पर मिनी आईपीएल में हुए रोमांचक मुकाबले

Hanumangarh: हनुमानगढ़। सूरतगढ़ फोरलेन पर गांव मक्कासर के नजदीक स्थित जयपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जयपुर क्रिकेट अकेडमी की ओर से करवाए जा रहे मिनी आईपीएल (Mini IPL 2025) का रोमांच चरम पर है। टूर्नामेंट का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर करवाया जा रहा है। पांच जनवरी तक चलने वाले टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता व उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट में हनुमानगढ़ के अलावा सीकर, बठिंडा, डबवाली सहित अन्य जगहों से टीमें हिस्सा ले रही हैं। Cricket News

टूर्नामेंट में शनिवार को दूसरे दिन भी कई रोमांचक मुकाबले हुए। जयपुर क्रिकेट अकेडमी के सत्यपाल ने बताया कि अकेडमी की ओर से इस तरह के पहले टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के लिए रहने व भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। अकेडमी का प्रयास है कि क्षेत्र के बच्चों को अच्छी से अच्छी ट्रेनिंग दी जाए। उन्होंने बताया कि अकेडमी में बीसीसीआई लेवल फर्स्ट और एनआईएस सर्टिफाइड कोच की ओर से ट्रेनिंग दी जाती है।

कोच संजय चौहान ने बताया कि हनुमानगढ़ में पहली बार आयोजित किए जा रहे मिनी आईपीएल के माध्यम से बच्चों को प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने का प्रयास है। इससे ऐसे अंडर 14 खिलाड़ी जिनमें प्रतिभा है, उन्हें मंच मिला है। कोशिश की गई है कि हनुमानगढ़ के साथ-साथ आसपास के जिलों व राज्यों से भी खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लें। क्योंकि स्थानीय खिलाड़ी अन्य जिलों या राज्यों के खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे तो उन्हें कुछ नया सीखने को मिलेगा। Cricket News