मुठभेड़ के बाद तीन लोग गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
होशियारपुर (सच कहूँ न्यूज)। Hoshiarpur News: पंजाब पुलिस ने गढ़शंकर इलाके में शनिवार को हुई गोलीबारी के बाद एक डकैती गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल और तीन अवैध हथियार बरामद किए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप कुमार मलिक ने बताया कि आरोपी 16 दिसंबर, 2025 को महिलपुर में एक मनी एक्सचेंज की दुकान में हुई डकैती में शामिल थे, जिसमें चार लाख रुपये से अधिक की लूट हुई थी। तीन से चार युवक मोटरसाइकिल पर आए और वारदात को अंजाम दिया। शनिवार को गढ़शंकर क्षेत्र के बिलरोन गांव के पास नियमित गश्त के दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल देखी। रुकने का इशारा करने पर आरोपियों ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसमें एक गोली पुलिस वाहन को लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चेतावनी स्वरूप गोलियां चलायीं। इस दौरान गिरोह का सरगना ओंकार सिंह उर्फ गोरा के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती कराया गया। Hoshiarpur News
गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों की पहचान राम आसरा उर्फ शमी और अरमान उर्फ गोंगा के रूप में हुई है। सभी आरोपी शहीद भगत सिंह नगर जिले के शाहबाजपुर गांव के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से तीन अवैध हथियार बरामद किए, जिनमें दो देसी पिस्तौल और एक कट्टा शामिल है। साथ ही जिंदा और इस्तेमाल किए गए कारतूस भी मिले। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने 15 दिसंबर, 2025 को चोहल गांव में एक दुकान में हुई डकैती में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसमें 15,000 से 20,000 रुपये लूटे गए थे। एसएसपी मलिक ने बताया कि ओंकार सिंह के खिलाफ पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक एनडीपीएस अधिनियम के तहत और दूसरा झगड़े से संबंधित है। अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। Hoshiarpur News
यह भी पढ़ें:– Scholarship Scheme: स्कॉलरशिप योजना के तहत 4.77 करोड़ रुपये जारी















