लुधियाना में लुटेरे उखाड़ ले गए एटीएम

Ludhiana News
Ludhiana News: लुटे गए एटीएम के बाहर की तस्वीर।

मात्र 20 मिनट में घटना को दिया अंजाम

लुधियाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र शर्मा)। Ludhiana News: लुधियाना शहर में चोरों ने एटीएम को निशाना बनाकर पूरी मशीन ही उखाड़ ली। यह वारदात थाना जोधेवाल के अधीन आने वाले कैलाश नगर रोड पर हुई। जानकारी के अनुसार घटना बीती रात करीब 2:30 बजे की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि स्विफ्ट कार में सवार लुटेरे कैलाश रोड पर पहुंचे और एटीएम का शटर खोलकर अंदर घुस गए। करीब 15 से 20 मिनट के भीतर उन्होंने एटीएम ट्रे को उखाड़ दिया और उसे कार में डालकर फरार हो गए। पुलिस संबंधित बैंक से यह पता लगाने में जुटी है कि एटीएम से कितनी नकदी चोरी हुई है। Ludhiana News

रिपोर्टों के अनुसार, शनिवार सुबह एक राहगीर ने एटीएम को उखड़ा हुआ देखा और लोगों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। सीआईए स्टाफ, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के अधिकारी भी स्थिति का आकलन कर रहे हैं। अधिकारी एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रहे हैं और आसपास के इलाके के निवासियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– धामी ने ‘पैंली-पैंली बार’ उत्तराखंडी गीत का किया विमोचन