अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: विजिलेंस विभाग में तैनात एसएसपी लखबीर सिंह को पद से निलंबित कर दिया गया है। यह कदम एक निर्माण कंपनी से जुड़े मामले की जांच के दौरान सामने आई शिकायतों के आधार पर उठाया गया। जानकारी के अनुसार, एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी द्वारा की गई शिकायत के बाद सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया। आरोप है कि अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में 55 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत विकास कार्यों का भुगतान तो करोड़ों रुपये में किया गया, लेकिन कार्य धरातल पर नजर नहीं आया। Amritsar News
शिकायत शासन तक पहुंचने के बाद जांच प्रक्रिया शुरू की गई है और उच्च स्तर से निगरानी रखी जा रही है। आने वाले दिनों में और भी अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। लखबीर सिंह को इसी वर्ष मार्च में अमृतसर में विजिलेंस विभाग का एसएसपी नियुक्त किया गया था। 25 जून 2025 को चर्चित विक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी से जुड़ी कार्रवाई में भी उनकी अहम भूमिका रही थी। लेकिन कुछ ही महीनों में उन पर भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप सामने आए, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई। इससे पहले भी अमृतसर देहाती के एसएसपी मनिंदर सिंह को निलंबित किया जा चुका है। लगातार हो रही निलंबन कार्रवाइयों से पुलिस महकमे में हलचल बनी हुई है और विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। Amritsar News
यह भी पढ़ें:– महिलपुर डकैती मामले में पुलिस को मिली सफलता















