HKRN News: हरियाणा में 49 फील्ड सर्वेयर की भर्ती

HKRN News
HKRN News: हरियाणा में 49 फील्ड सर्वेयर की भर्ती

भूना (सच कहूँ न्यूज़)। Field Surveyor Recruitment: हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के माध्यम से फील्ड सर्वेयर के 49 पदों पर भर्ती की जा रही है। काउंसिल आॅफ एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट के चेयरमैन हेमंत बैजलपुरिया ने बताया कि सिरसा व फतेहाबाद में 8-8, जींद, कैथल, हिसार व चरखी दादरी में 7-7 तथा भिवानी में 5 पद निर्धारित हैं। इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है और किसी अनुभव की आवश्यकता नहीं है। चयनित अभ्यर्थियों को 12,000 मासिक मानदेय मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार 29 दिसंबर तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। HKRN News