Bihar Train Accident: जमुई। बिहार के जमुई जिले में शनिवार की देर रात हावड़ा–किऊल रेल मार्ग पर सिमुलतला स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया। हालांकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। Bihar Train Accident
प्राप्त विवरण के अनुसार, सीमेंट से भरी मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी। टेलवा बाजार हाल्ट के पास पुल संख्या 676 के समीप अचानक गाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद मालगाड़ी का इंजन करीब चार सौ मीटर आगे जाकर रुका, जबकि डिब्बे पुल के आसपास ही बिखर गए। घटना की जानकारी मिलते ही चालक और गार्ड ने तुरंत सिमुलतला स्टेशन को सूचित किया।
दुर्घटना के कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। रात के समय चलने वाली लगभग दो दर्जन एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को या तो रोक दिया गया या उनके मार्ग में बदलाव किया गया, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा झेलनी पड़ी। Bihar Train Accident
रेलवे प्रशासन के अनुसार, पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत लाहाबन और सिमुलतला स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 344/05 के पास मालगाड़ी के कुल आठ डिब्बे पटरी से उतरे हैं। सूचना मिलते ही आसनसोल, मधुपुर और झाझा से दुर्घटना राहत दल (एआरटी) को मौके पर भेजा गया। ट्रैक की मरम्मत और परिचालन बहाल करने का कार्य तेजी से जारी है।
रेल अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों को वैकल्पिक रास्तों से चलाया जा रहा है। स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि शीघ्र ही इस रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन पुनः शुरू कर दिया जाएगा। Bihar Train Accident















