Weather News Today: उत्तर भारत में घना कोहरा थाम रहा जिंदगियां, फ्लाइट और रेल के पहियों की भी थमी रफ़्तार

Weather News Today

Weather Forecast India: नई दिल्ली। उत्तर भारत के व्यापक इलाकों में रविवार तड़के घने कोहरे की चादर छा जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई स्थानों पर दृश्यता बेहद कम हो गई, जिसके चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात पर सीधा असर पड़ा। राजधानी दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय आवाजाही कठिन बनी रही। Weather News Today

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए घने कोहरे और शीतलहर जैसे हालात की आशंका जताई थी। सुबह के समय राजधानी की हवा की गुणवत्ता भी ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। प्रदूषण और कोहरे के संयुक्त प्रभाव से दृश्यता और घट गई, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी।

रेलवे नेटवर्क पर कोहरे का असर सबसे अधिक देखा गया

रेलवे नेटवर्क पर कोहरे का असर सबसे अधिक देखा गया। उत्तर भारत से गुजरने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों की देरी से चलीं, जबकि कुछ सेवाओं के मार्ग में बदलाव किया गया। सुरक्षा कारणों से ट्रेनों की गति सीमित रखी गई, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। कई प्रमुख मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां तय समय से काफी बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हुईं। Weather News

हवाई यातायात भी मौसम की मार से अछूता नहीं रहा। दिल्ली सहित कई शहरों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स निर्धारित समय से देर से चलीं। विभिन्न विमानन कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर संभावित विलंब की जानकारी दी और उड़ान की स्थिति पहले जांचने की सलाह दी। दिल्ली हवाई अड्डा प्रशासन ने भी स्पष्ट किया कि कम दृश्यता के चलते उड़ानों के समय में बदलाव संभव है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ समय तक उत्तर भारत में कोहरे का असर बना रह सकता है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पूर्व ताज़ा जानकारी अवश्य प्राप्त करें और आवश्यक एहतियात बरतें। Weather News Today