Bank Holidays: आगे इतने दिन बंद रहेंगे बैंक! ये सेवाएँ रहेंगी जारी!

Bank Holiday
Bank Holiday

Bank Holidays 2026: नई दिल्ली। नए वर्ष के आगमन के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं। 29 दिसंबर, 2025 से 4 जनवरी, 2026 के बीच लगातार छुट्टियाँ और साप्ताहिक अवकाश पड़ने के कारण बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ेगा। ये अवकाश सभी राज्यों में समान नहीं होंगे, क्योंकि कुछ छुट्टियाँ क्षेत्रीय पर्वों और स्थानीय आयोजनों से जुड़ी हैं। Bank Holidays

ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे नकद निकासी, चेक क्लियरेंस अथवा अन्य आवश्यक बैंक कार्य समय रहते निपटा लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। हालांकि, शाखाएं बंद रहने के बावजूद डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी, जिससे उपभोक्ता अपने आवश्यक वित्तीय कार्य ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

29 दिसंबर से 4 जनवरी तक बैंक अवकाश का विवरण इस प्रकार है—

30 दिसंबर (मंगलवार):
मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू कियांग नांगबाह की स्मृति में बैंक बंद रहेंगे। यह अवकाश केवल राज्य विशेष तक सीमित रहेगा।

31 दिसंबर (बुधवार):
मिजोरम और मणिपुर में बैंकिंग सेवाएं स्थगित रहेंगी। इस दिन नए वर्ष की पूर्व संध्या के साथ-साथ मणिपुर में इमोइनु इरतपा पर्व मनाया जाता है, जो देवी इमोइनु की उपासना से जुड़ा है। यह पर्व धन, समृद्धि और पारिवारिक कल्याण का प्रतीक माना जाता है।

1 जनवरी (गुरुवार):
नववर्ष के अवसर पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। यह एक राष्ट्रीय सार्वजनिक अवकाश है।

3 जनवरी (शनिवार):
कुछ राज्यों में हज़रत अली के जन्मदिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे। यह अवकाश भी क्षेत्रीय स्तर पर लागू होगा।

4 जनवरी (रविवार):
साप्ताहिक अवकाश के कारण देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे।

भारतीय रिज़र्व बैंक राष्ट्रीय, धार्मिक और क्षेत्रीय अवसरों के अनुसार बैंक छुट्टियों की घोषणा करता है। इसके अतिरिक्त, सभी बैंक प्रत्येक रविवार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को नियमित रूप से बंद रहते हैं।

ये सेवाएँ रहेंगी उपलब्ध | Bank Holidays

बैंक बंद होने के बावजूद इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी। ग्राहक एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से धन हस्तांतरण, बिल भुगतान, चेकबुक या डिमांड ड्राफ्ट के लिए अनुरोध, एटीएम सेवाएं तथा डेबिट-क्रेडिट कार्ड से जुड़े कार्य कर सकेंगे। खाता रखरखाव, स्थायी निर्देश और लॉकर से संबंधित आवेदन जैसी सुविधाएं भी ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी।

भारतीय रिज़र्व बैंक पहले ही वर्ष 2026 के लिए बैंक अवकाशों की सूची जारी कर चुका है। आगामी वर्ष में देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक सौ से अधिक दिनों तक बंद रहेंगे। इनमें गणतंत्र दिवस, होली, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, गुड फ्राइडे, बैसाखी, मुहर्रम, दशहरा, दुर्गा पूजा और दिवाली जैसे प्रमुख पर्व शामिल हैं। ये अवकाश संबंधित राज्यों में लागू होंगे, इसलिए ग्राहकों को अपने बैंकिंग कार्यों की योजना स्थान और तिथि के अनुसार बनाने की सलाह दी गई है।