शादी के सिर्फ 23 दिन बाद लापता होने वाली कृषि विभाग की महिला अधिकारी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Bihar News
Patna Police

अपने दोस्त को सरप्राइज देने गई थी महिला: पटना पुलिस

पटना। बिहार की राजधानी पटना के अथमलगोला प्रखंड में पदस्थापित कृषि विभाग की अधिकारी अर्यमा दीप्ति को पुलिस ने एक दिन के भीतर सुरक्षित खोज लिया है। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ है कि न तो वह लापता हुई थीं और न ही उनके अपहरण की कोई घटना हुई थी। इस खुलासे के साथ ही सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर फैल रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। Bihar News

यह मामला उस समय चर्चा में आया, जब शुक्रवार की शाम अर्यमा दीप्ति से संपर्क नहीं हो पाया। उनके पति शुभम कुमार ने बख्तियारपुर थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह रोज़ की तरह पत्नी को कार्यालय छोड़कर लौट आए थे। दिनभर दोनों के बीच बातचीत होती रही, लेकिन शाम होते-होते मोबाइल फोन बंद हो गया, जिससे चिंता बढ़ गई।

विवाह के महज 23 दिन बाद इस तरह संपर्क टूटने की सूचना से परिवारजन और परिचित काफी परेशान हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू की। बाढ़ अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि महिला अधिकारी ने अपने बयान में साफ कहा है कि वह किसी दबाव, भय या मजबूरी में कहीं नहीं गई थीं। Bihar News

पुलिस के अनुसार, अर्यमा दीप्ति अपनी घनिष्ठ सहेली अंजलि कुमारी उर्फ गोल्डी के जन्मदिन पर उन्हें आश्चर्यचकित करने के उद्देश्य से सारण जिले के मशरक चली गई थीं। उन्होंने यह योजना किसी को बताए बिना बनाई थी, जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

मोबाइल फोन बंद रहने को लेकर भी पुलिस ने स्थिति स्पष्ट की। जांच में सामने आया कि फोन की बैटरी समाप्त हो जाने के कारण वह संपर्क नहीं कर सकीं। पुलिस ने यह भी साफ किया कि न तो अपहरण जैसी कोई बात सामने आई है और न ही किसी प्रेम प्रसंग से जुड़ा कोई तथ्य मिला है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच तकनीकी साक्ष्यों और मानवीय सूचना तंत्र के आधार पर की गई, जिसमें सब कुछ सामान्य पाया गया। फिलहाल पुलिस नियमानुसार आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर रही है। Bihar News