ब्यूटी पार्लर संचालिका हत्याकांड में पुलिस ने किया क्राइम सीन री-क्रियेट

Rohtak News
Rohtak News: माया हत्याकांड में आरोपी के साथ घटना स्थल का सीन-री-क्रियेट करते पुलिस

चाकू, बाईक व कपड़े किए बरामद

  • भाई ने बहन की थी चाकू से गला रेत कर बेहरमी से हत्या

रोहतक (सच कहूँ ब्यूरो)। Rohtak Crime News: रोहतक शहर के माता दरवाजा स्थित ब्यूटी पार्लर संचालिका माया हत्याकांड में पुलिस ने रविवार को आरोपी के साथ मिलकर घटना स्थल का क्राइम सीन री-क्रियेट किया। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त चाकू, बाईक व खून से सने कपडे भी बरामद किए है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। दरअसल कबीर कालोनी निवासी जवाला प्रसाद ने 25 दिसंबर की सुबह अपनी बहन माया की चाकू से गला रेंत कर हत्या कर दी थी। माया ब्यूटी पार्लर संचालिका थी। Rohtak News

प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि माया की शादी लुधियाना में हुई थी और उसने अपने पति से तलाक लेकर अलग से किसी के साथ अपने मायके के पास रह रही थी। माया का भाई जवाला प्रसाद अपनी बहन की इस हरकत से परेशान था और उसने ब्यूटी पार्लर पर जाकर दिनदिहाडे उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को काबू कर अदालत में पेश किया था। अदालत ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर भेजा था। पुलिस ने रविवार को आरोपी के साथ मिलकर घटना स्थल का क्राइम सीन री-क्रियेट किया और सारे सबूत जुटाए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में 11 वर्ष में 2081 करोड के कराए विकास कार्य- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी