सोनीपत (सच कहूँ/अजीतराम बंसल)। Sonipat News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर सुभाष चौक स्थित कांग्रेस भवन में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी जिला अध्यक्ष कमल दिवान ने की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही देश की असली ताकत है और इसका 140 वर्षों का गौरवशाली इतिहास सदैव त्याग, बलिदान और जनसेवा का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण समय में देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने की जिम्मेदारी कांग्रेस के कंधों पर है। Sonipat News
कमल दिवान ने कहा कि आजादी के आंदोलन से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक कांग्रेस ने हर मोड़ पर देश का नेतृत्व किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राहुल गांधी के संदेश को घर-घर तक पहुंचाएं, ताकि सांप्रदायिक ताकतों को जड़ से मिटाया जा सके। इस अवसर पर पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक व पूर्व विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। Sonipat News
यह भी पढ़ें:– ब्यूटी पार्लर संचालिका हत्याकांड में पुलिस ने किया क्राइम सीन री-क्रियेट















