Andhra Pradesh Train Accident: अनकापल्ली। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जनपद में रविवार को टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस (Anakapalli Train Fire) (ट्रेन संख्या 18189) में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह ट्रेन टाटानगर से केरल के एर्नाकुलम की ओर जा रही थी। अचानक एक कोच से धुआं उठता देख यात्रियों में घबराहट फैल गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आग की चपेट में आकर बी1 और एम2 श्रेणी के डिब्बे पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। Andhra Pradesh News
सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन को तत्काल एलामंचिली रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और चार दमकल वाहनों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया। अन्य डिब्बों में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान बी1 कोच में एक यात्री के फंसे होने की आशंका व्यक्त की गई थी। बाद में उसकी पहचान विजयवाड़ा निवासी 70 वर्षीय चंद्रशेखर के रूप में हुई, जिनकी इस घटना में मृत्यु हो गई। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
रेलवे पुलिस के अनुसार, येलामंचिली के पास रेलवे ट्रैक पर तैनात लोको पायलटों ने सबसे पहले आग की सूचना दी थी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन को रोका गया। रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नुसरत ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अनकापल्ली जिले में रविवार को यह दुर्घटना हुई, जिसमें दो डिब्बे पूरी तरह जल गए। प्रारंभिक जानकारी में एक व्यक्ति के फंसे होने की बात सामने आई थी। हालांकि, रेलवे और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे की जानकारी जांच पूरी होने के बाद साझा की जाएगी। Andhra Pradesh News















