जींद, गुलशन चावला। जिस कार्य को सरकार व प्रशासन को करना चाहिए था उसे अब धरती पुत्र करने जा रहे है, जीन्द जिले के सेक्टर 8 व 9 के कट पर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण आँचल से आकर सेक्टर में किसान परिवार के लोगो ने खुद चंदा इकठा करके किसान चौक का निर्माण करवाया है। जिसका उदघाटन नव वर्ष के आगाज पर 1 जनवरी को देश का तिरंगा लहराकर किया जाएगा। वेलफेयर सोसायटी के प्रधान कर्मपाल देसवाल ने कहा कि नव वर्ष की सुबह 1 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज लहराकर इसका उद्घाटन करेंगे।
सुरक्षा की दृष्टि से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जींद के हुड्डा सेक्टर 8-9 के लोगो ने किसान चौक का निर्माण करवाया है जिसका खर्च कलोनी वासियो ने चंदा इकट्ठा करके किया है। ग्रामीण आंचल से जींद शहर के सेक्टर में बसे किसान परिवार के लोगो ने फैसला लिया कि चौक का नाम किसान चौक रखा जाए। किसान परिवार ने सामुहिक फैसला लिया कि पढ़ लिख कर व्यपार व नॉकरी करने लग गए लेकिन है तो किसान पुत्र। अपनी आने वाली पीढ़ियों को पूर्वजों का संदेश देने के लिए। चौक के माध्यम से दशार्या गया है किसान का पूरा परिवार मेहनतकश है उनकी धर्मपत्नी व उनके पशु बैल के चित्रण को दशार्या गया है।















