Vaishnavi Sharma: चंबल की ‘शेरनी’ वैष्णवी शर्मा, चंबल से निकलकर क्रिकेट में छाई! जानें कौन है?

Women Cricket News
Vaishnavi Sharma: चंबल की 'शेरनी' वैष्णवी शर्मा, चंबल से निकलकर क्रिकेट में छाई! जानें कौन है?

Vaishnavi Sharma: नई दिल्ली। धीमी गति की बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने अंडर-19 विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय महिला क्रिकेट के शीर्ष स्तर तक पहुंचने का सफर तय किया है। जूनियर विश्व कप में अपनी धारदार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचने वाली वैष्णवी को अब सीनियर भारतीय टीम में स्थान मिला है। अंडर-19 विश्व कप के छह मुकाबलों में उन्होंने 4.35 की औसत से 17 विकेट चटकाए और टूर्नामेंट की सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। वे चंबल अंचल की पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। Women Cricket News

18 दिसंबर 2005 को ग्वालियर में जन्मी वैष्णवी शर्मा एक शिक्षित परिवार से आती हैं। उनके पिता ग्वालियर की एक विश्वविद्यालय में ज्योतिष शास्त्र के प्राध्यापक हैं। उन्होंने प्रारंभ में ही अपनी बेटी की प्रतिभा को पहचान लिया था और मानते थे कि वैष्णवी खेल या चिकित्सा क्षेत्र में असाधारण मुकाम हासिल कर सकती हैं। परिवार का विश्वास था कि खेल के माध्यम से वह वैश्विक पहचान बना सकती हैं। बचपन से ही क्रिकेट के प्रति रुचि रखने वाली वैष्णवी को माता-पिता का पूरा सहयोग मिला और मात्र पांच वर्ष की आयु में उन्होंने व्यवस्थित प्रशिक्षण शुरू कर दिया।

ग्वालियर की तानसेन क्रिकेट अकादमी में वैष्णवी ने घंटों अभ्यास किया। इसके लिए एक सख्त दिनचर्या बनाई गई, जिसमें परिवार की सक्रिय भूमिका रही। माता-पिता और भाई ने हर स्तर पर उनका साथ दिया। इस दौरान आर्थिक चुनौतियां भी आईं, लेकिन वैष्णवी का लक्ष्य कभी कमजोर नहीं पड़ा। वर्ष 2022-23 के जूनियर घरेलू सत्र में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें जगमोहन डालमिया ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। Women Cricket News

सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए

घरेलू क्रिकेट में वैष्णवी के निरंतर प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 प्रतियोगिता के पांच मैचों में 12 विकेट लेकर वे शीर्ष विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं। अंडर-19 विश्व कप में शानदार खेल के बावजूद उन्हें महिला प्रीमियर लीग का अनुबंध नहीं मिल सका, लेकिन उनके खेल ने टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का ध्यान जरूर खींचा।

बीस वर्ष की आयु में वैष्णवी को भारतीय सीनियर टीम के लिए पदार्पण का अवसर मिला। 21 दिसंबर 2025 को खेले गए अपने पहले मुकाबले में उन्होंने चार ओवरों में मात्र 16 रन खर्च किए, हालांकि विकेट नहीं ले सकीं। अगले मैच में कप्तान ने फिर उन पर भरोसा जताया और वैष्णवी ने 32 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर इस भरोसे को सही साबित किया। श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी20 श्रृंखला में अब तक वे चार विकेट हासिल कर चुकी हैं। यह श्रृंखला आगामी टी20 विश्व कप की तैयारियों की दिशा में भारत के लिए एक अहम कदम मानी जा रही है। Women Cricket News