Haryana Weather: यमुनानगर समेत उत्तरी हरियाणा में ठंड से कब मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बताया…

Haryana Weather
Haryana Weather: यमुनानगर समेत उत्तरी हरियाणा में ठंड से कब मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बताया...

Haryana Weather: नई दिल्ली/चंडीगढ़/हिसारसच कहूँ/संदीप सिंहमार । उत्तर भारत के बड़े हिस्से में रविवार सुबह घना कोहरा छाए रहने के कारण फ्लाइट और रेल सेवाएं बाधित हुर्इं। शीत लहर में कोहरे के कारण राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुँच गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।

वहीं देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में दर्ज की गई। भारत मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 3.3 डिग्री कम है। पंजाब में फरीदकोट का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अमृतसर, लुधियाना और पटियाला सहित कई शहरों में तापमान 4 से 7 डिग्री के बीच रहा। हरियाणा और पंजाब के मैदानी भागों में रात और सुबह के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता घटने से सड़क और रेल यातायात पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। भारत मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 से 48 घंटे तक कई स्थानों पर शीतलहर जैसी परिस्थितियां बनी रह सकती हैं।

सीकर में ठिठुरे लोग, पारा@ 2.1 डिग्री से. Haryana Weather

राजस्थान के शेखावाटी व आसपास के इलाकों में ठंड का कहर जारी है और फतेहपुर, सीकर में बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। राजस्थान राज्य के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में कई जगहों पर पारा 3-5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने से खेतों में पाला पड़ने तथा खुले में रहने वाले लोगों पर असर देखने को मिल रहा है। जिससे लोगों को ठिठुरन और पाला पड़ने की स्थिति से दो-चार होना पड़ सकता है। आईएमडी के अनुसार उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले तीन-चार दिन तक न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहने का अनुमान है, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बढ़त या गिरावट दर्ज हो सकती है। मौसम विभाग ने किसानों को पाला पड़ने की स्थिति में फसलों की सिंचाई कर सुरक्षा उपाय अपनाने और आम लोगों को रात में यात्रा के दौरान कोहरे व पाले से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

भारत मौसम विभाग व मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में हल्की बारिश या मावठ की संभावना बन रही है। इस प्रणाली के कारण जनवरी के पहले सप्ताह में उत्तर और पश्चिमी राजस्थान के साथ पड़ोसी हरियाणा व पंजाब के कुछ भागों में घना कोहरा छाने और तापमान में हल्की बढ़ोतरी के बावजूद दिन में सर्द हवाएं चलने की आशंका है।

यमुनानगर, अम्बाला में कैसा रहेगा मौसम

वहीं हरियाणा के अम्बाला, यमुनानगर, पंचकुला सहित कई इलाकों में तीन दिन से धूप नहीं निकली है। लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है वो मौसम विभाग की खबर का इंतजार कर रहे हैं कि कब ठंड से राहत मिलेगी। फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन ठंड से नहीं मिलेगी राहत। अंबाला, यमुनानगर, हिसार और रोहतक सहित कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया।